Breaking News
TODAY NEWS
- श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन को सौंपी गई कप्तानी
- LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब खुद चुन सकेंगे अपना डिस्ट्रीब्यूटर
- OnePlus ने भारत में लॉन्च की नई स्मार्ट एंड्रॉयड TV U1S सीरीज, 4K डिस्प्ले के साथ शानदार फीचर्स से है लैस
- Skoda Octavia का नया अवतार भारत में हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस है ये सेडान कार
- Shooter, 2 Others, Including Child, Killed In Florida Grocery Store Shooting
- पंजाब : तीन सदस्यीय कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कैप्टन ही 'कैप्टन' रहेंगे, नवजोत सिद्धू की अभी बड़ी ओपनिंग नहीं
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 305 नए केस, दो करोड़ के पार हुआ टेस्ट का आंकड़ा
- Yogi Adityanath के दिल्ली दौरे से बढ़ी सियासी हलचल, Amit Shah के बाद PM Modi से करेंगे मुलाकात
- लौट के मुकुल रॉय TMC आए, खुद ममता बनर्जी ने कराई घर वापसी, भाजपा को लगा करारा झटका
- शाओमी Mi 11 लाइट की फ्लिपकार्ट पर होगी सेल, फोन में हैं जबर्दस्त फीचर
- यूपी: सीएम योगी ने जनसंख्या नीति का किया एलान, बोले-बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधा
- लखनऊ के काकोरी में ATS का बड़ा आपरेशन, अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ने का दावा
- कश्मीर, लखनऊ और कोलकाता: आतंकवाद पर ट्रिपल अटैक से ISIS से अलकायदा तक की साजिशें ध्वस्त
- नरम पड़े ट्विटर के तेवर, पहली कंप्लायंस रिपोर्ट जारी कर बताया शिकायत पर क्या लिया एक्शन
Organisation News
आज दिनांक 24/08/2021को अनुविभागीय अधिकारी देवरी के द्वारा तहसील केसली में मीटिंग आयोजित की गई।
वैक्सीनेशन महा अभियान हेतु ब्लॉक की केसली से विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन महा अभियान 25 व 26 अगस्त 2021 को पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा। जिसमें संबंधित संबंधित कर्मचारियों के साथ अन्य पंचायत स्तर के समस्त कर्मचारियों आंगनबाड़ी स्टाफ शिक्षक वर्ग राजस्व विभाग से पटवारी, ग्राम कोटवार वैक्सीनेशन महा अभियान में सुबह 9:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
ग्राम बिलहरी में बिजली को लेकर बड़ी समस्या जिसको लेकर ग्रामीणों में निराशा व्याप्त।
ग्राम पंचायत बिलहरी में ग्रामीणों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा आज वर्तमान में ग्राम बिलहरी की सबसे बड़ी समस्या है हालांकि इस मामले में विद्युत अधिकारियों द्वारा प्रयास निरंतर जारी है।
ग्राम पंचायत दुवगमा पंचायत पर गया तो पंचायत बंद थी और वहां के लोगों से पूछे तो बोले कि कल भी बंद थी आज भी बंद है और कोई भी कर्मचारी यहां टाइम से उपस्थित नहीं रहते हैं कुछ काम पड़ता है तू यहां आते हैं बैठे रहते हैं इंतजार करते हैं इसके बाद चले जाते हैं नहीं आते तो
ग्राम पंचायत दुवगमा पंचायत पर गए थे हम तो वहां देखे पंचायत बंद थी और वहां आजू बाजू वालों से पूछे तो बोले कि कल भी बंद थी आज भी बंद है और कोई भी कर्मचारी यहां नहीं आता हम यहां हमारा कुछ काम पड़ता है तो आते हैं जहां बैठे रहते हैं इसके बाद चले जाते हैं घर इंतजार करते हैं लेकिन कोई आता नहीं कब आते हैं पता ही नहीं अरुण पाल सिंह सेक्रेटरी हैं सहायक लोकेश पटेल
ग्राम पंचायत दुवगमा पंचायत पर गया तो पंचायत बंद थी और वहां के लोगों से पूछे तो बोले कि कल भी बंद थी आज भी बंद है और कोई भी कर्मचारी यहां टाइम से उपस्थित नहीं रहते हैं कुछ काम पड़ता है तू यहां आते हैं बैठे रहते हैं इंतजार करते हैं इसके बाद चले जाते हैं नहीं आते तो
ग्राम पंचायत दुवगमा पंचायत पर गए थे हम तो वहां देखे पंचायत बंद थी और वहां आजू बाजू वालों से पूछे तो बोले कि कल भी बंद थी आज भी बंद है और कोई भी कर्मचारी यहां नहीं आता हम यहां हमारा कुछ काम पड़ता है तो आते हैं जहां बैठे रहते हैं इसके बाद चले जाते हैं घर इंतजार करते हैं लेकिन कोई आता नहीं कब आते हैं पता ही नहीं अरुण पाल सिंह सेक्रेटरी हैं सहायक लोकेश पटेल
ग्राम पंचायत महुआ खेड़ा में मनाया गया कजलियां पर्व। ।
मंदिर परिसर के प्रांगण में सभी ग्राम वासियों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से परंपरा अनुसार कजलियां पर्व के अवसर पर इकट्ठे होकर बुंदेली लोक नृत्य एवं गायन सैरो का आयोजन किया।
ग्राम पंचायत पटना खुर्द में मनाया गया शेरों उत्सव
ग्राम पंचायत पटना खुर्द में आज के दिन गरबा नृत्य यूपी आमना बोलचाल की भाषा में शेरों कहते हैं मनाया गया जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और साथ ही सभी गांव के व्यक्तियों ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
ग्राम पंचायत मेढ़की में सचिव पद पर श्री राजेंद्र लोधी को नियुक्त किया गया।
आज दिनांक २३/०८/२०२१को श्री राजेंद्र लोधी ने सुबह 11:00 बजे उपस्थित होकर पूर्व सचिव श्री शंकर सिंह सचिव से पंचायत के सारे रिकॉर्ड व लेखा जोखा लिया।
ग्राम पंचायत मेंढकी में23 अगस्त 2021कजलियां उत्सव मनाया गया ग्राम के सभी लोगों ने मिलकर बुंदेलखंड व आल्हाखंड मैं गाए जाने वाले शैराे व रैया का गायन किया।
ग्राम के सभी वरिष्ठ कलाकारों के द्वारा बुंदेलखंड व आल्हाखंड मे गाए जाने वाले रैया व सेरो का गायन किया गया एवं आल्हा ऊदल की गाथाओं का गायन किया गया ग्राम के कलाकारों के द्वारा सेैरा खेला गया इसके बाद कजलियां निकाली गई, ।
ग्राम नाहरमऊ में रक्षाबंधन के पर्व पर 23 अगस्त 2021 मंदिर में कजली कार्यक्रम एवं गरबा या आम बोलचाल की भाषा में शेरों कहते हैं
ग्राम नाहरमऊ में रक्षाबंधन के पर्व पर 23 अगस्त 2021सुबह के 11:20 से मंदिर में कजली कार्यक्रम एवं गरबा या आम बोलचाल की भाषा में शेरों कहते हैं जो कि बुंदेलखंड में बहुत ही अच्छा माना जाता है ग्राम नाहर मऊ में ऐसी बहुत अच्छी तरीके से मनाया गया
आज दिनांक २३/०८/२०२१को पटना बाबा में कजलियां उत्सव मनाया गया।
ग्राम के सभी लोगो के द्वारा मिलकर प्राचीन बुंदेलखंड व अल्हाखंड में गए जाने वाले रैया व शेरों का गायन किया गया एवं आल्हा उदल की प्रसिद्ध गाथाओं का गायन किया गया।
नाली की सुधार हेतु
हम आप लोगों को बताना चाहते हैं कि ग्राम Navalpur ब्लाक Kesli डिस्ट्रिक्ट Sagar mp मे स्कूल के पास से जो PWD का रोड निकाला गया है उसमे अभी भी बहुत सी कमियां है एवं उसकी मुख्य कमी यह है कि रोड के बगल मे नाली का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है जिससे यहां के लोग काफी परेशानी मे है कि नाली न बनने के कारण यहां पर बारिश का पानी घरों मे भर जाता है और यहां के लोगों की कोई नाली निर्माण संबंधी बातों पर विचार विमर्श नहीं किया जा रहा है जिससे मे आप को सूचित करना चाहता हूं कि यहां कि समस्या काफी गंभीर है मैं न्यूज रिपोर्टर Harish Khan Navalpur
ग्राम फूल राकेश सिंहर लाल साहब इकलौते पुत्र के दुखद निधन की खबर लगते ही पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना शोक संवेदना में व्यक्त की और परिवार को आश्वासन दिया की इस बृज प्राप्त घटना को सहन करने की हिम्मत देना ईश्वर परिवार जनों को आश्वासन दे
ग्राम फूल राकेश सिंह लाल साहब के इकलौते पुत्र दुखद निधन पर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को खबर लगे जैसे वहां तत्काल पहुंचे शोक संवेदना व्यक्त किए और परिवार को ढाढस बनाया इस वजृ प्राप्त घटना सहन करने हिम्मत देना ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत
हन्ना बाद में सुखेंद्र सिंह बन्ना और उनके अन्य साथी शरद गुप्ता के यहां के यहां कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें हमारे अध्यक्ष महोदय
हनुमना ब्लाक में गुड्डू सिंह अध्यक्ष और उनके सा दिनेश सिंह राघवेंद्र सिंह और अन्य लोग भी थे कार्यक्रम में शामिल हुएथी सुमित सिंह और सुखेंद् सिंह बन्ना
हनुमाना सपा। अगर सही होती तो भाजपा तो सत्ता में नहीं आती शिक्षा रोजगार पाना है तो बहन जी को सीएम बनाना है पांचवीं बार बसपा सरकार
हनुमाना सपा ही अगर सही होती तो भाजपा सत्ता में नहीं आती शिक्षा रोजगार पाना है तो बहन जी को ही सीएम बनाना है पांचवी बार सपा सरकार
हनुमाना मंगलम भवन बीएमएस भारतीय मजदूर संघ संस्थान मैं अतिथि शिक्षकों के पद। स्थायित्व की रणनीति के लिए बीएमएस। महासचिव के। साथ बैठक
हनुमाना मंगलम भगवान। भारतीय मजदूर संघ संस्था में अतिथि शिक्षकों के पद स्थायित्व की रणनीति। के लिए बीएम एस महासचिव की साथ बैठक