अमेजन के नए CEO एंडी जेसी पर जेफ बेजोस का क्यों हैं सबसे ज्यादा भरोसा?
- अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया।
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। वेब सर्विसेज के कार्यकारी एंडी जेसी को कंपनी की कमान दी गई है। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने मई में शेयरधारकों की बैठक में इसकी घोषणा की थी। बेजोस कंपनी के साथ कार्यकारी के रूप में बने रहेंगे। जेसी कंपनी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया आयाम दिया है और उनको तकनीक में महारत के बूते ही कंपनी की कमान मिली है।
कौन हैं एंडी जेसी
जेसी पिछले दशक में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हैं। जेसी इससे पहले अमेजन की वेब सर्विस के चीफ के रूप में जिम्मेदारी संभाली है और कंपनी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया आयाम दिया है। जेसी की टेक्नोलॉजी पर अच्छी पकड़ है और इसीलिए उनके फैसलों से कंपनी पिछले दिनों में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र के कंपीटीटर ओरेकल कॉर्प और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से बहुत आगे है।
बेजोस ने तारीफ की
दुनिया के सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस ने जेसी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एंडी को कंपनी में सभी जानते हैं। वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन लीडर साबित होंगे। इस भरोसे की शुरुआत 2006 में एडब्ल्यूएस सीईओ के लीड के साथ हुई थी। बेजोस ने अमेजन के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान किया है।
अमेजन से की शुरुआत
53 वर्षीय के एंडी जेसी ने 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने अमेजन कंपनी ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्होंने अमेजन वेब सर्विसेज की स्थापना की और फिर इसे लाखों लोगों द्वारा यूज किए जाने वाले क्लाउड प्लेटफॉर्म में डेवलप किया। जेसी को शुरू से ही इस पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था। गौरतलब है कि जेसी बेजोस के अधिकारियों के ग्रुप एस-टीम के मेंबर भी हैं। इससे पहले भी जेफ बेजोस ने जेसी पर विश्वास जताते हुए उन्हें 2016 में एडब्ल्यूएस सीईओ का पद देकर प्रमोट किया था।
मुनाफा
अमेजन का सालाना मुनाफा 2020 में लगभग दोगुना होकर 21.3 अरब डॉलर हो गया। यह आंशिक रूप से इसलिए है क्योंकि कोविड-19 महामारी ने अधिक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे कंपनी को राजस्व 38% बढ़कर 386.1 बिलियन डॉलर हो गया।
चुनौतियां
अमेजन को कुछ सबसे बड़ी कंपनियों की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, वॉलमार्ट इंक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने शीर्ष उद्यमों के साथ क्लाउड में सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें वॉलमार्ट शामिल है।