Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन पर धांसू डील, मिल रहा 2500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंटc
- अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम और धांसू फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। टेक कंपनी शाओमी अपने Mi 11X 5G स्मार्टफोन को 2500 रुपये तक के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है।
अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम और धांसू फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। टेक कंपनी शाओमी अपने Mi 11X 5G स्मार्टफोन को 2500 रुपये तक के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है। इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ Mi 11X खरीदने के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन दो वेरियंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर का फायदा ऐमजॉन इंडिया और शाओमी की ऑफिशल वेबसाइट से उठाया जा सकता है।
शाओमी Mi 11X 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डॉट डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। बेहतरीन स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर मिलेगा। लिक्विडकूल टेक्नॉलजी से लैस होने के कारण फोन हेवी यूसेज और गेमिंग के दौरान गर्म नहीं होता।
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।फोन को पावर देने के लिए इसमें 4520mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन MIUI 12 पर काम करता है। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G के साथ वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और NavIC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।