Realme ला रहा 3 धांसू फोन, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे होंगे फीचर्स
- पॉप्युलर टेक्नोलॉजी कंपनी रियलमी बाजार में लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। कंपनी कुछ दिन पहले ही अपने फ्लैगशिप डिवाइस Realme GT और GT Master Edition लेकर आई है।
पॉप्युलर टेक्नोलॉजी कंपनी रियलमी बाजार में लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। कंपनी कुछ दिन पहले ही अपने फ्लैगशिप डिवाइस Realme GT और GT Master Edition लेकर आई है। साथ ही अपने टेक लाइफस्टाइल ब्रैंड Dizo के तहत 7 नए प्रोडक्ट्स लाने जा रही है। अब एक ताजा रिपोर्ट में पता लगा है कि कंपनी Realme 9 स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर योगेश बरार ने दावा किया है कि फोन अक्टूबर में दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि रियलमी 9 कंपनी के Realme 8 का सक्सेसर मॉडल होगा और मल्टीपल वेरिएंट में आएगा। हमें उम्मीद है कि जल्द ही फोन की सही लॉन्च डेट का भी पता लग जाएगा। इसके अलावा, बरार की मानें तो Realme का सितंबर में एक लॉन्च इवेंट होगा जिसमें Realme 8i और Realme 8s को पेश किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में बताया था कि वह MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ पहला फोन लाने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह Realme 8s ही होगा।
Realme 8s के संभावित फीचर्स
रियलमी 8s स्मार्टफोन में 6.5-इंच डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा। फोन में 5जी कनेक्टिविटी के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 6GB/8GB रैम के साथ 5GB वर्चुअल रैम और 128GB/256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का स्नैपर दिया जा सकता है। फोन में 33W डार्ट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलने की उम्मीद है।
Realme 8i के संभावित फीचर्स
रियलमी 8i स्मार्टफोन में 6.59-इंच का FHD + डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ आएगा। फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि Realme 8i में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।