ऐसे अलर्ट हैं अफसर : जीका पॉजिटिव गर्भवती की डिलीवरी भी हो गई, किसी को पता ही नहीं
- जीका संक्रमित गर्भवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म भी दे दिया मगर सीएमओ की मॉनीटरिंग टीम को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जीका संक्रमित गर्भवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म भी दे दिया मगर सीएमओ की मॉनीटरिंग टीम को इसकी भनक तक नहीं लगी। अस्पताल संचालक ने भी खबर नहीं दी। एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बुधवार रात 12 बजे सीएमओ की टीम को सूचना दी। इस पर अस्पताल को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
जीका संक्रमित काजीखेड़ा निवासी महिला हाई रिस्क में थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद परिजनों ने बेहद गुपचुप डिलीवरी कराई। सीएमओ टीम के एक अधिकारी का कहना है कि जिस अस्पताल में डिलीवरी कराई गई, वहां भी संक्रमण की बात छिपा ली गई। अब जब बच्चे की हालत बिगड़ी तब सूचना दी। हालांकि, प्रसूता इस समय निगेटिव है या पॉजिटिव, इसकी जांच के लिए टीम सैम्पल लेने की तैयारी कर रही है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह का कहना है कि गर्भवती महिलाओं के परिजन बातें छिपा रहे हैं, इससे दुश्वारी हो रही है। जब स्थिति बिगड़ती है तब सूचना दी जाती है।
तीन निगेटिव, दो की डिलीवरी इसी माह
अब तक नौ गर्भवती महिलाओं को संक्रमण हो चुका है। इनमें तीन निगेटिव हो चुकी हैं। फेथफुलगंज और चकेरी की निगेटिव गर्भवती का प्रसव भी हो चुका है। बच्चों को कोई दिक्कत नहीं है। दो महिलाओं की डिलीवरी इसी महीने होने वाली है।
नर्सिंग होमों को अलर्ट किया गया
सीएमओ का कहना है कि प्रभावित तीन किलोमीटर के दायरे में नर्सिंग होमों को अलर्ट किया गया था कि जीका संक्रमित गर्भवती महिलाओं के बारे में सूचनाएं साझा करेंगे। अल्ट्रासाउंड भी डॉक्टर कर रहे हैं तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। संक्रमित के प्रसव के लिए अपर इंडिया अस्पताल और डफरिन को नोडल अस्पताल बनाया गया है।