Jio, एयरटेल और Vi के इन प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार फ्री
- टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान और ऑफर लाती रहती हैं।
टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान और ऑफर लाती रहती हैं। इसी कड़ी में कंपनियों ने अब अपने प्लान्स में फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन देना भी शुरू कर दिया है। यूजर्स को भी ऐसे प्लान पसंद आ रहे हैं, जिनमें ज्यादा डेटा के साथ एक-दो ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
यहां हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कुछ ऐसे ही पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो या डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। खास बात है कि इनमें कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जिनमें आपको तीनों ओटीट ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिल जाएगा।
जियो के इन पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार
जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कुल 75जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में कंपनी 200जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दे रही है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।
इस प्लान में कंपनी जियो ऐप्स के अलावा नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। खास बात है कि रिलायंस जियो अपने सभी पोस्टपेड प्लान में इन ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रहा है। बात अगर जियो के प्रीपेड प्लान की करें तो इनमें आपको केवल डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आपको जियो नंबर के साथ नेटफ्लिक्स और ऐमजॉम प्राइम वीडियो को मजा लेना है, तो आपको पोस्टपेड प्लान पर ही स्विच करना होगा।
एयरटेल के पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स में ये ओटीटी ऐप्स
एयरटेल अपने 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में ऐमजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। एयरटेल के इस प्लान में रोलओवर डेटा बेनिफिट के साथ 75जीबी डेटा दिया जा रहा है। एयरटेल का यह प्लान यूजर्स को हर दिन 100 फ्री एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। बता दें कि एयरटेल के किसी भी पोस्टपेड प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस नहीं मिलेगा।
बात अगर एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स की करें तो इनमें भी कंपनी नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस नहीं दे रही। एयरटेल के कुछ प्रीपेड प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार VIP और ऐमजॉन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। कंपनी के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको रोज 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में कंपनी ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
वोडाफोन-आइडिया के इन पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार
Vi का 499 रुपये वाला प्लान 75जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान में कंपनी 200जीबी तक का रोलओवर बेनिफिट भी दे रही है। इस प्लान में ऐमजॉन प्राइम वीडियो और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। कंपनी के इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का ऐक्सेस नहीं मिलेगा। वोडाफोन के प्लान में नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस पाने के लिए आपको कंपनी के RedX प्लान को सब्सक्राइब करना होगा।