IPL 2021: ब्रैड हॉग ने बताया, मुंबई इंडियंस का छठी बार चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर सकती है यह टीम
- यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में हर किसी की निगाहें मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर होगी।
यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में हर किसी की निगाहें मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर होगी। रोहित की पलटन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है और रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे में यूएई की सरजमीं पर टीम एकबार फिर अपने पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुंबई की टीम जब फॉर्म में होती है तो उसको रोक पाना खासा मुश्किल होता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई का छठी बार चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर सकती है।
आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली प्वॉइंट टेबल में 12 प्वॉइंट लेकर टॉप पर बैठी है और टीम इसी प्रदर्शन को यूएई में भी जारी रखना चाहेगी। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व कंगारू गेदबाज ने कहा, 'मेरे लिए दिल्ली कैपिटल्स वो टीम होगी जिसको हराना मुश्किल होगा। इस ब्रेक की वजह से श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई, जिसके चलते अब वह अपने विदेशी खिलाड़ियों में थोड़ी वैरायटी ला सकते हैं। उनको अब स्टीव स्मिथ के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अय्यर के आने से टीम को बेहतर बैलेंस मिलेगा। रविचंद्रन अश्विन का भी उनकी टीम में कमबैक हुआ है। इन दोनों की वापसी से दिल्ली काफी मजबूत हो गई है। दिल्ली ऐसी इकलौती टीम है जो मुंबई का सफर खत्म कर सकती है और उनको छठी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने से रोक सकती है। कागज पर दिल्ली कैपिटल्स सबसे बेस्ट टीम नजर आ रही है। जिस तरह का बैलेंस उनके पास है उसके दम पर वह मुंबई और सीएसके को आसानी से हरा सकते हैं।'आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले दिल्ली के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने जमकर धमाल मचाया था और हर मुकाबले में टीम को धांसू शुरुआत दी थी। ऐसे में यूएई में भी टीम अपने सलामी बल्लेबाजों से विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। धवन अबतक 8 मैचों में 380 रन कूट चुके हैं और ऑरेंज कैप भी उनके सिर पर ही सजी हुई है। वहीं, शॉ ने 8 मुकाबलों में 166.49 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 308 रन जड़े हैं। इनके अलावा पंत पर भी दारोमदार रहेगा और अय्यर के आने से दिल्ली का मिडिल ऑर्डर भी पहले से मजबूत दिख रहा है।