खत्म हुआ Free Smartphone-Tablet का इंतज़ार! लॉन्च हुई UP सरकार की खास स्कीम, फायदा उठाने के लिए आप ऐसे करें अप्लाई
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के एक करोड़ युवाओं के लिए "free tablets and smartphone distribution scheme" लॉन्च की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के एक करोड़ युवाओं के लिए "free tablets and smartphone distribution scheme" लॉन्च की है। मुख्यमंत्री ने भारत रत्न प्राप्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर राज्य के एक करोड़ युवाओं के लिए मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना शुरू की। इस इवेंट में 60 हजार युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट दिए गए। योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ स्मार्टफोन और टैबलेट ही नहीं, हम डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी मुफ्त देने जा रहे हैं। कंटेंट भी मुफ्त में उपलब्ध होगा। नई शिक्षा नीति से जुड़कर हम भारत को विश्व में एक महाशक्ति की ओर ले जा पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं और किन लोगों को मिल रहा है इसका फायदा:
क्या है यह फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन स्कीम
इस स्कीम के तहत हर जिले के युवाओं को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे। एक हफ्ते के अन्दर यूपी के सभी जिलों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 38 लाख से अधिक युवाओं ने Digi Shakti पोर्टल पर अप्लाई किया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अभी चल रहा है। अगर आपने इस पोर्टल पर अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो तुरंत कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आपको स्कीम का फायदा मिल सकेगा।
कौन-कौन उठा सकता है इस स्कीम का फायदा
इसके लिए सबसे पहली शर्त ये है की आवेदक यूपी का नागरिक होना चाहिए। जो युवा या युवती स्कीम में रजिस्ट्रेशन करेंगे, उनका अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट कोर्स के फाइनल ईयर का छात्र-छात्रा होना जरूरी है। इन कोर्स में स्टूडेंट्स के 60 परसेंट नंबर होने चाहिए। छात्र के परिवार की कुल आमदनी 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। स्कीम के पहले फेज में एमए फाइनल ईयर, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमटेक, पीएचडी, एमएसएमई और कौशल विकास से जुड़े कोर्स के छात्रों को तरजीह दी जाएगी।
कैसे करें Digi Shakti पर रजिस्ट्रेशन
1. आप सबसे पहले डीजी शक्ति की वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां डीजी सर्वर लॉग इन लिंक पर क्लिक करें।
3. आपकी जानकारी की फाइलिंग कॉलेज या यूनिवर्सिटी के माध्यम से की जाएगी।
4. यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. अब आप लॉगिन हो जाएंगे और आपकी जानकारी सरकार के पास चली जाएगी।
6. मुफ्त स्मार्टफोन, टैबलेट पाने के लिए छात्रों को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें बस रजिस्ट्रेशन कराना है।