Weather News: यूपी-बिहार में आज भी बारिश, देश में कहां-कहां मॉनसून मेहरबान, जानें आज और कल के मौसम का हाल
- बिहार, यूपी से लेकर उत्तराखंड में मॉनसून मेहरबान है और रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। बिहार में जहां बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है, वहीं करीब पांच दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर मॉनसून उत्तर प्रदेश पर मेहरबान हो गया है।
Weather Forecast Today:
बिहार, यूपी से लेकर उत्तराखंड में मॉनसून मेहरबान है और रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। बिहार में जहां बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है, वहीं करीब पांच दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर मॉनसून उत्तर प्रदेश पर मेहरबान हो गया है। उत्तरखंड के भी कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो मॉनसून गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मगर दिल्ली में इस सप्ताह आने की कोई उम्मीद नहीं है। आज भी बिहार के कई जिलों और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में हवाओं की रफ्तार भी तेज है। तो चलिए जानते हैं कहां-कैसा रहेगा मौसम।
यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून करीब पांच दिन के अंतराल के बाद एक फिर उत्तर प्रदेश पर मेहरबान हो गया है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि शुक्रवार को मॉनसून ने लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश दी है। पश्चिमी यूपी में मानसून मेरठ तक पहुंच गया है। बाकी पश्चिमी जिलों में भी जल्द ही मॉनसून पहुंच जाएगा। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार 19 जून को पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 21 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के भी समाचार मिले हैं।
बिहार में तेज हवाओं संग बारिश
बिहार में अभी बारिश के रूप में मॉनसून मेहरबान रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान में गिरावट कुछ दिनों तक बनी रहेगी। शनिवार के लिए उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में वर्षा की आशंका है। वहीं, उत्तर मध्य बिहार के जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं। वहीं, भागलपुर वाले इलाके में अगले चार दिन तक सुबह-शाम हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।उत्तराखंड में जून में 44 फीसदी अधिक बारिश
उत्तराखंड में जून के पहले 16 दिनों में सामान्य से 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य में 13 जून को मानसून आने की घोषणा से पहले ही राज्य में जमकर बारिश शुरू हो चुकी थी। मानसून आने के बाद विशेषकर कुमाऊं के जिलों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे राज्य पर मानसून मेहरबान हो चुका है। तय समय से एक हफ्ते पहले आए मानसून से इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून
मौसम पूवार्नुमान के अनुसार, दिल्ली में मॉनसून के आने की स्थिति अगले सप्ताह तक नहीं है। इस सप्ताह दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। इसलिए ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत आमतौर की तरह जून के चौथे सप्ताह में ही होगी।
19 जून का मौसम पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेश (पूर्वी) मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गोवा में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान हवा की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
20 जून का मौसम पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हवा तेज हो सकती है।