7 जून को इनकम टैक्स विभाग लॉन्च करेगा नई वेबसाइट, जोड़े जाएंगे कई नए फीचर्स
- 7 जून को इनकम टैक्स विभाग लॉन्च करेगा नई वेबसाइट, जोड़े जाएंगे कई नए फीचर्स
इनकम टैक्स विभाग सोमवार 7 जून को अपनी नई वेबसाइट लॉन्च कर रहा है। इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स एक बार फिर से टैक्स भर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस माह एक जून को इनकम टैक्स विभाग ने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया था।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी देते हुए कहा कि नई वेबसाइट में टैक्सपेयर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इससे तत्काल प्रोसेसिंग की जा सकेगी और टैक्स रिफंड का प्रोसेस भी पहले से जल्दी पूरा हो सकेगा। इनकम टैक्स विभाग ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हम सात जून को लॉन्च होने वाली नई ई-फाईलिंग वेबसाइट टैक्सपेयर्स यूजर फ्रेंडली होगी। इसमें कई नए फीचर्स होंगे, फ्री ऑफ कॉस्ट ITR बनाने के लिए भी सॉफ्टवेयर होगा और टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए एक नया कॉल सेंटर भी खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें : सीए फाउंडेशन एग्जाम 24 जुलाई से, छात्रों ने की फाउंडेशन और इंटर परीक्षा स्थगित करने की मांग
यह भी पढ़ें : दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर रोक, केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर लगाया आरोप
आयकर विभाग ने एक नया बयान जारी करते हुए कहा कि CBDT एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम भी शुरू करने जा रहा है। यह सिस्टम 18 जून को शुरू होगा। इसके साथ ही नए पोर्टल के अलावा मोबाइल ऐप पर भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। विभाग ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कई नई जानकारी भी दी।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नए पोर्टल पर जोड़े गए कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं-
नई वेबसाइट को टैक्यपेयर्स की सुविधा और सहायता के लिए यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।
यहां लोगों को फ्री ITR प्रीपरेशन सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्सेस किया जा सकेगा।
फाइलिंग से जुड़ी कोई भी समस्या आने पर फोन पर हेल्प ली जा सकेगी। इसके अलावा यहां पर FAQ, ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबोट की सुविभाएं भी यूजर्स को दी जाएंगी।
नई वेबसाइट परपेंडिंग पड़े काम भी दिखाई देंगे ताकि सभी की जानकारी एक साथ एक ही जगह पर मिल सके।