कोरोना वायरस की चपेट में आईं लता मंगेशकर की आईसीयू में अब कैसी है हालत, भतीजी ने दिया हेल्थ अपडेट
- बॉलीवुड की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर आईसीयू में हैं।
बॉलीवुड की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर आईसीयू में हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसकी पुष्टि उनकी भतीजी रचना ने की थी। अब रचना ने उनकी हालत के बारें में अपडेट देते हुए कहा कि आईसीयू में एडमिट सिंगर अब ठीक है। जानकारी की मुताबिक 92 वर्षीय लता मंगेशकर को उम्र के कारण भी कई अन्य समस्याएं हैं जिसके चलते डॉक्टर उनका खास ख्याल रख रहें हैं।
लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह कहा, ‘दीदी बिल्कुल स्थिर हैं। भगवान वास्तव में दयालु रहे हैं. वह एक फाइटर और विजेता हैं। इसी तरह हम उन्हें इतने सालों से जानते हैं। मैं देशभर के उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने उन्हें प्रार्थनाओं में रखा है। हम देख सकते हैं कि जब हर कोई प्रार्थना करता है तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता।’ उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ये सारी बातें रचना शाह ने 'न्यूज 18' से बात करते हुए कहा है।
रचना के अलावा ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक समदानी ने भी एक बयान में कहा था कि सिंगर की देखरेक में शहर और देश के सबसे अच्छे डॉक्टर कॉल पर हैं और उनका इलाज कर रहे हैं।
इससे पहले रचना ये दिया था बयान
इससे पहले लता की हालत के बारे में बात करते हुए रचना ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''वह माइल्ड कोविड-19 पॉजिटिव हैं। उसकी उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने हमें सलाह दी कि उन्हें आईसीयू में रखना चाहिए क्योंकि उसे लगातार देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए हम कोई रिस्क नहीं ले सकते। एक परिवार के रूप में, हम सबसे अच्छा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उसकी 24X7 देखभाल हो। वह ठीक हो जाएगी, लेकिन अपनी उम्र की वजह से उन्हें कुछ समय लगने वाला है। वहीं कोविड-19 रिवकरी में सात दिन लगते हैं।
30,000 से अधिक गाए गाने
गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में 13 साल की उम्र में की थी और सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।