देश में शुरू हुई इस पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, देती है 140Km की ड्राइविंग रेंज
- इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच नई एनिग्मा इलेक्ट्रिक 'कैफे रेसर' मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग सोमवार (25 अक्टूबर) से अधिकृत डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। मोटरसाइकिल को दिवाली से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है।
भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप में से एक, एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल - 'कैफे रेसर' के लॉन्च की घोषणा की थी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कुल पांच रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें अर्ल ग्रे, मिलिट्री ग्रीन, थंडर व्हाइट, आरएमएस रेड और लॉग ऑरेंज शामिल हैं।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सबसे ख़ास बात ये है कि इसे पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। कैफे रेसर रेंज में कंपनी ने 72V 50 Ah LifePo4 (लिथियम फेरो फॉस्फेट) बैटरी का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक सिटी मोड में सिंगल चार्ज में लगभग 140 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जो कि पेट्रोल से चलने वाली बाइक के जैसा ही है। इस कैफे रेसर बाइक में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 5.6 KW की क्षमता का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है, इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस बाइक के बैटरी के लिए 5 साल और स्पोक व्हील के लिए 3 साल की वारंटी दे रही है। Enigma बाइक्स का निर्माण कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, भोपाल, मंडीदीप और उप्पल हैदराबाद में किया जाता है। मोटरसाइकिलों को पैन इंडिया स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी 2022 तक 100% स्थानीयकरण हासिल करने की योजना बना रही है और एक घरेलू लिथियम-आयन बैटरी इकाई पर भी काम कर रही है।