Online Job कर देगी कंगाल! महिला से ठगे 1.13 लाख, बचने के 5 टिप्स जानें
- जालसाज ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में कई लोग ऑनलाइन नौकरी तलाश रहे हैं।
जालसाज ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में कई लोग ऑनलाइन नौकरी तलाश रहे हैं। इसी बात का फायदा जालसाज उठा रहे हैं। हाल ही में एक महिला से ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 1.13 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामला नागपुर का है। पुलिस के मुताबिक, महिला को मोटी सैलरी का वादा किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय महिला को उसके फोन पर 4 दिसंबर को एक अजनबी ने मैसेज भेजा था। मैसेज भेजने वाले ने एक ई-कॉमर्स फर्म के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर होने का दावा किया। महिला को ऑनलाइन नौकरी ऑफर करते हुए 5000 रुपये रोजाना मिलने का वादा किया गया था। इसके साथ ही मैसेज में एक लिंक दिया गया था। लिंक पर क्लिक करने से एक ऑनलाइन पेज ओपन हुआ, जहां रजिस्टर करना था।
रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ पैसों का भी भुगतान करना था। महिला ने भुगतान किया और अपना पंजीकरण करा लिया। उसके बाद और ज्यादा पैसों की रिक्वेस्ट आती गई और महिला तब तक भुगतान करती रही जब तक उसे एहसास नहीं हुआ कि यह एक घोटाला था। महिला से कुल 1.13 लाख रुपये की ठगी हुई। उन्होंने पुलिस को संपर्क किया और आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कहा कि दोषियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है।
आप ऑनलाइन स्कैम से ऐसे बचें
1. अनजान लोगों से मिलने वाले लिंक पर क्लिक न करें। अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से मिलने वाले लिंक से भी सावधान रहें।
2. अगर आपको लगता है कि लिंक किसी पॉप्युलर वेबसाइट, ईकॉमर्स साइट या बैंक वेबसाइट का है, तब भी सर्तक रहें। कई बार फर्जी नाम से भी लिंक तैयार कर लिए जाते हैं।
3. ज्यादा लालची न बनें। अनजान लोगों के नौकरी के वादों पर विश्वास न करें। खासकर तब जब बेहद आकर्षक वेतन है ऑफर किया जा रहा हो।
4. वेबसाइटों पर कोई भी ऑनलाइन भुगतान न करें। हमेशा सबसे पहले कंपनी का URL चेक करें। यह भी चेक करें कि URL में https:// लिखा है या नहीं। यहां s का मतलब सिक्यॉर कनेक्शन से है।
5. हमेशा वेबसाइट की स्पेलिंग चेक करें। नकली वेबसाइटों में आमतौर पर गलती स्पेलिंग का इस्तेमाल किया जाता है।