बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म: 8380mAh मॉन्स्टर बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये किफायती फोन, कीमत ₹23000 भी नहीं
- अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और अब आप एक ऐसे फोन की तलाश में जिसमें बार-बार चार्ज करने का टेंशन ना रहे तो शायद ब्लैकव्यू ने आपकी समस्या का समाधान कर दिया है।
अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और अब आप एक ऐसे फोन की तलाश में जिसमें बार-बार चार्ज करने का टेंशन ना रहे तो शायद ब्लैकव्यू ने आपकी समस्या का समाधान कर दिया है। दरअसल, ब्लैकव्यू ने चुपचाप बाजार में BV8800 रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन में कई धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। ब्लैकव्यू BV8800 हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल कैमरे और 8,380 एमएएच की मॉन्स्टर बैटरी के साथ आएगा। कब और कहां लॉन्च होगा, खदीने के लिए कितना रखना होगा बजट, जानिए सबकुछ...
मात्र इतनी होगी इस दमदार फोन की कीमत
अलीएक्सप्रेस लिस्टिंग के अनुसार, Blackview BV8800 को सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत $300 (लगभग 22,618 रुपये) है। लेकिन, इसे AliExpress पर $20 (1,507 रुपये) के लिमिटेड कूपन डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस 10 जनवरी से पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जानिए, फोन में क्या है खास
- ब्लैकव्यू BV8800 में फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट वाला IPS पैनल है। स्क्रीन का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। चूंकि यह एक मजबूत फोन है, इसलिए इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन है। इसमें IP68 और IP69K सर्टिफिकेशन भी हैं।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP सैमसंग JN1 सेंसर, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP डेप्थ-सेंसिंग लेंस और एक 20MP का नाइट-विज़न कैमरा वाला क्वाड-कैमरा सिस्टम है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का सेल्फी सेंसर है। डिवाइस में एलईडी फ्लैशलाइट भी है।
- हुड के तहत, ब्लैकव्यू BV8800 मीडियाटेक G96 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए, इसमें माली-जी57 जीपीयू है और यह 301167 अंक के अपने AnTuTu स्कोर में दिखाई देता है।
- इसकी मोटाई 17.7mm है। फोन में 8380mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। रफ एंड टफ फोन 3D कॉपर पाइप लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो गेमिंग के दौरान कम गर्म होता है।