भारत में थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, आज भी आए 40 हजार से कम केस, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट
- भारत में बीते कुछ समय से कोरोना की रफ्तार 40 हजार के आसपास थमी हुई है। रविवार, लगातार तीसरा दिन रहा, जब कोरोना वायरस के मामले बीते 24 घंटे में 40 हजार के बेंच मार्क से नीचे आए हैं।
भारत में बीते कुछ समय से कोरोना की रफ्तार 40 हजार के आसपास थमी हुई है। रविवार, लगातार तीसरा दिन रहा, जब कोरोना वायरस के मामले बीते 24 घंटे में 40 हजार के बेंच मार्क से नीचे आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39742 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 31,371,901 हो गई है। वहीं, इसी दौरान देश में 535 लोगों की इस खतरनाक महामारी की वजह से मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केसों से अधिक है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 39972 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवर मरीजों की संख्या 30,543,138 पहुंच गई है। देश में अब तक 420,551 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात है कि एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 408,977 से गिरकर 408,212 आ पहुंची है। हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को 650 केस अधिक दर्ज किए गए। शनिवार को कुल 39,097 कोरोना केस सामने आए थे। हालांकि, मौत के मामले में आज शनिवार की तुलना में गिरावट आई है। शनिवार को 546 मौतें हुई थीं। बता देंकि देश में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।शनिवार को कुल 17,18,756 जांचें की गईं जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए अब तक की गई जांचों की संख्या 45,62,89,567 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत दर्ज की गई। यह दर 34 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई। आंकड़ों में बताया गया कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,05,43,138 हो गई है जबिक इससे मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
देश में कोविड-19 टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटों में जिन 535 मरीजों की मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 224 महाराष्ट्र से और 98 केरल से थे। देश में अब तक 4,20,551 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है जिनमें 1,31,429, कर्नाटक में 36,352, तमिलनाडु में 33,889, दिल्ली में 25,041, उत्तर प्रदेश में 22,749 और पश्चिम बंगाल में 18,064 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है।