अनलॉक-3 में हर रोज औसतन 40 फीसदी हवाई यात्री बढ़े, फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़ी
- दिल्ली हवाईअड्डे पर अनलॉक-3 में यात्रियों की संख्या में पिछले महीने के मुकाबले रोजाना औसतन करीब 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। जून में यात्री संख्या के साथ उड़ानें भी बढ़ी हैं।
दिल्ली हवाईअड्डे पर अनलॉक-3 में यात्रियों की संख्या में पिछले महीने के मुकाबले रोजाना औसतन करीब 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। जून में यात्री संख्या के साथ उड़ानें भी बढ़ी हैं। वहीं, अनुमान है कि जुलाई में इस वर्ष के शुरुआत में जितनी यात्रियों की संख्या थी उसका 50 फीसदी आंकड़ा पहुंच जाएगा।यात्रियों की कुल संख्या में से 95 फीसदी घरेलू यात्री हैं। फिलहाल केवल एयर बबल योजना के तहत कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चल रही हैं। अगले कुछ महीने में कई देश उन लोगों को यात्रा की अनुमति दे सकते हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के दोनों डोज लग चुके हैं। दिल्ली हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक 14 मई को करीब 450 फ्लाइट रवाना हुई थीं। इसमें 20 हजार यात्रियों ने सफर किया था।वहीं, 14 जून को फ्लाइट की संख्या बढ़कर 510 और यात्रियों की संख्या 40 हजार हो गई। दूसरी लहर से पहले जनवरी-फरवरी में दिल्ली हवाईअड्डे से तकरीबन 800 फ्लाइट उड़ान भर रही थीं, जिसमें 1.10 लाख यात्री सफर कर रहे थे।इधर, कोरोना का लंबी मार झेलने के बाद देश में कोविड-19 टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को देशभर में 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया है। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई भी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज टीकाकरण का रिकॉर्ड तोड़ती संख्या उत्साहजनक है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना रहेगा।