मध्य प्रदेश: भारत माता की जय कहने पर महिला को स्टेज से उतारा, BJP ने कहा- नहीं चलेगी तालिबानी संस्कृति
- मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 अगस्त के दिन 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' का नारा लगाने की वजह से एक युवती को स्टेज से उतार दिया गया।
मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 अगस्त के दिन 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' का नारा लगाने की वजह से एक युवती को स्टेज से उतार दिया गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शहर के राजबाड़ा इलाके में हुई जहां बिलाल खान नाम के स्थानीय व्यक्ति ने कार्यक्रम का आयोजन किया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने बुधवार को आरोपी शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश में 'तालिबानी संस्कृति' को देश में इजाजत नहीं दी जाएगी।
वीडियो में दिख रहा है कि युवती स्टेज से 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' का नारा लगाती है। इसके बाद दर्शकों में बैठे कुछ युवक खड़े होकर 'या हुसैन' का नारा लगाने लगते हैं। वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग महिला से बहस करने लगते हैं। इसके बाद पुलिस हस्तक्षेप करती है और उसे स्टेज से नीचे उतार दिया जाता है।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक गौड़ ने कहा, ''मैंने इस वीडियो को आज देखा है। युवती को स्टेज से उतारने की घटना शर्मनाक है और हम उसके साथ दुर्व्यहार की निंदा करते हैं। इस देश में तालिबान संस्कृति की इजाजत नहीं दी जाएगी। लड़की को स्टेज से उतारने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।''
विधायक ने आगे कहा, ''भारत में रहने वाले लोगों को 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' कहना होगा। जो ऐसा नहीं करेंगे उन्हें बाहर फेंक देना चाहिए।'' सर्राफा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि महिला ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बोलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन लोगों ने उसके भाषण के एक हिस्से पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वह स्टेज पर कुछ ही मिनट रही और हंगामे के बाद हट गई। आयोजकों ने स्थिति को नियंत्रित किया। बिना प्रशासन की अनुमति लिए कार्यक्रम के आयोजन की वजह से पुलिस ने बिलाल खान और दूसरे आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।