सूरजभान सिंह ने कहा- चिराग की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो, एलजेपी रामविलास पासवान की पार्टी थी और रहेगी
- लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार नवादा पहुंचे सूरजभान सिंह ने दो टूक लहजे में कहा कि पार्टी में कोई फूट नहीं और पार्टी एकजुट है।
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार नवादा पहुंचे सूरजभान सिंह ने दो टूक लहजे में कहा कि पार्टी में कोई फूट नहीं और पार्टी एकजुट है। पार्टी में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है और इसका जल्द ही समाधान निकल आएगा।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की पार्टी थी, है और रहेगी। ताजा विवाद को उन्होंने मीडिया की उपज बताया। लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के जन्मदिवस पर पांच जुलाई को रैली निकालने की घोषणा पर सूरजभान सिंह ने चिराग पासवान को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों तथा वह जैसा चाहते हैं, वैसा ही हो। लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और नवादा सांसद चंदन सिंह एक दिवसीय कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार को नवादा सर्किट हाउस पहुंचे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर सभी को पार्टीहित में निरंतर जुटे रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। इस क्रम में उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के पदचिह्नों पर सभी पार्टी कार्यकर्ता चलते रहेंगे। समय आने पर सभी लोगों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
पार्टी में सभी का बराबर सम्मान
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव समेत विपक्ष के कुछ नेताओं द्वारा एलजेपी एक जाति विशेष की पार्टी बताने का विरोध करते हुए सूरजभान सिंह ने कहा कि एलजेपी कभी भी जातिवाद की राजनीति नहीं करती। यहां सभी लोगों को बराबर सम्मान दिया जाता है। हर जाति वर्ग के लोगों को सम्मान देने वाली पार्टी को विपक्ष क्या जाने। इसलिए ऐसी किसी बात का कोई आधार नहीं है। विपक्षी अपने दल का हाल लें और लोजपा की फिक्र करना छोड़ दें।