SBI के इस बदलाव का पेंशनर्स को होगा लाभ, चेक करें सुविधाएं
- स्टेट बैंक ऑफ में अकाउंट होल्डर पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। बैंक ने SBI Pension Seva वेबसाइट को नया स्वरूप दिया है।
स्टेट बैंक ऑफ में अकाउंट होल्डर पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। बैंक ने SBI Pension Seva वेबसाइट को नया स्वरूप दिया है। जिसका लाभ अभ पेंशनभोगियों को होगी। बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेंशनभोगी लाॅगइन करके अपने पेंशन संबंधी जानकारी तुरंत पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके कहां-कहां इस वेबसाइट के जरिए लाभ उठाया जा सकता है-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ट्वीट करते लिखा गया, 'सभी पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। हमने पेंशन से संबंधित PensionSeva वेबसाइट को नया स्वरूप दिया है। इसके जरिए अब आप पेंशन से जुड़ी सभी सुवाधाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।'
SBI पेंशन सेवा पर ये सुविधाएं हैं उपलब्ध
1- पेंशन फाॅर्म 16 डाॅउनलोड किया जा सकता है।
2- पेंशन ट्रांजैक्शन डीटेल्स।
3- एरियर कैलकुलेशन शीट भी डाॅउनलोड कर सकते हैं।
4- इनवेस्टमेंट संबंधित जानकारी।
5- जीवन प्रमाणपत्र
6- पेंशन प्रोफाइल डीटेल्स
SBI पेंशन सेवा पर अतिरिक्त सेवाएं
- पेंशन पेमेंट डीटेल्स का SMS अलर्ट
- ईमेल के जरिए पेंशन स्लिप
- SBI ब्रांच में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा
ऐसे करें शिकायत दर्ज
- किसी प्रकार के लाॅगइन दिक्कत पर स्क्रीन शाॅट लेकर support.pensionseva@sbi.co.in पर ई-मेल करें।
- SMS UNHAPPY लिखकर 8008202020 पर भेजें।
- 18004253800/1800112211 पर फोन भी कर सकते हैं।
कैसे करें खुद को रजिस्टर्ड
- यूजर आइडी बनाएं।
- इसके बाद अपना पेंशन अकाउंट नंबर लिखें।
- जन्मतिथि लिखें।
- पेंशन का भुगतान जिस ब्रांच से हो उसका कोड लिखें।
- ब्रांच को दिए ई-मेल आइडी से रजिस्ट्रेशन करें।
- नया पासवर्ड लिखकर कन्फर्म करें।