₹12 हजार कीमत वाला Nokia G10 फोन लॉन्च, Jio यूजर्स को मिलेगी 10% की छूट
- नोकिया ने भारतीय बाजार में दो नए फोन Nokia G10 और Nokia C01 Plus लॉन्च किए हैं। नोकिया C01 Plus की खबर हम पहले ही आपको दे चुके हैं।
नोकिया ने भारतीय बाजार में दो नए फोन Nokia G10 और Nokia C01 Plus लॉन्च किए हैं। नोकिया C01 Plus की खबर हम पहले ही आपको दे चुके हैं। यहां हम Nokia G10 की जानकारी देंगे। यह कंपनी का एक बजट फोन है, जिसमें HD+ डिस्प्ले और 5050mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है और कंपनी स्मार्टफोन के लिए दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा करती है।
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस फोन की कीमत 12,149 रुपये रखी है। खास बात है कि फोन Jio Exclusive ऑफर के साथ आता है। ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को 10 फीसदी का प्राइस सपोर्ट मिल रहा है, जिसके बाद इस फोन को 11,150 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर का लाभ MyJio ऐप के जरिए ही लिया जा सकता है। इतना ही नहीं, रिलायंस जियो के ग्राहक 249 रुपये का रिचार्ज करने पर 4,000 रुपये बेनिफिट्स अलग से पाएंगे। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Night और Dusk में आता है।
Nokia G10 के स्पेसिफिकेशंस
> नोकिया जी10 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 720 x 1600 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आता है।
> फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलिओ जी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है।
> इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
> फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है।
> सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
> फोन में 5050mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।