एयरफोर्स स्टेशन पर एक के बाद एक धमाके, ड्रोन्स से हमले का शक, राजनाथ ने जाना जमीनी हाल
Srinagar, Jammu and Kashmir, India
- इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक बम डिस्पोजल स्क्वाड और एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को टेक्निकल एरिया में जांच के लिए लगाया।
जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में शनिवार देर रात एक के बाद एक तेज धमाके हुए। जानकारी के मुताबिक, यह ब्लास्ट एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हुए, जिसके बाद पूरे जम्मू संभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जम्मू एयरबेस पर ये धमाका ड्रोन्स के जरिए कराया गया। इस हमले में वायुसेना के दो कर्मचारियों को चोटें आई हैं। बताया गया है कि जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा CRPF के डीआईजी भी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। बताया गया है कि एयरफोर्स की एक उच्च स्तरीय जांच टीम जल्द ही जम्मू पहुंचेगी। माना जा रहा है कि ड्रोन्स के हमले में असल निशाना खुले इलाके में खड़ा एक एयरक्राफ्ट था।
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुई इस घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। रक्षा मंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, एयर मार्शल विक्रम सिंह एयरबेस का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचेंगे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पास के ही इलाके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई।
इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक बम डिस्पोजल स्क्वाड और एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को टेक्निकल एरिया में जांच के लिए लगाया। इस बीच डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने बताया कि किसी व्यक्ति या किसी उपकरण को नुकसान की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने भी ट्वीट कर इस घटना की पुष्टि की।
IED के साथ एक संदिग्ध भी गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नरवाल में एक शॉपिंग मॉल के करीब से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि त्रिकुता नगर पुलिस ने संदिग्ध के पास से आईईडी बरामद किया है। एडीजीपी ने कहा कि आईईडी का वजन करीब पांच किलो के आसपास है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया।