केसीसी सभी किसानों को मिलेगा, ये है अप्लाई करने का तरीका, अगर बैंक नहीं दे तो यहां करें कंप्लेन
- कम ब्याज पर किसानों को कर्ज मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार फरवरी, 2020 से सभी किसानों को केसीसी के तहत लाने के लिए अभियान चला रही है।
कम ब्याज पर किसानों को कर्ज मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार फरवरी, 2020 से सभी किसानों को केसीसी के तहत लाने के लिए अभियान चला रही है। विशेष रूप से पीएम किसान के लाभार्थियों पर ध्यान दिया जा रहा है। बता दें केसीसी के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है। समय पर पैसा लौटा देते हैं तो 3 फीसद की छूट मिलती है। इस तरह ईमानदार किसानों को 4 फीसद ब्याज पर ही पैसा मिल रहा है।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय योजनाओं के उचित तरीके से क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि इनका लाभ प्रामाणिक किसानों तक पहुंचना चाहिए। तोमर ने सभी संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों तथा प्रशासकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन उचित तरीके से होना चाहिए और इसमें पैसे की कमी अड़चन नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सही किसानों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार फरवरी, 2020 से सभी किसानों को केसीसी के तहत लाने के लिए अभियान चला रही है। विशेष रूप से पीएम किसान के लाभार्थियों पर ध्यान दिया जा रहा है।
केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज
- आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
यहां करें कंप्लेन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक बैंक को किसान के अप्लाई करने के 15 दिन के भीतर यह कार्ड जारी करना होता है। अगर तय समय के अंदर कार्ड इश्यू नहीं किया जाता है तो आप बैंक के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप बैंकिंग लोकपाल से संपर्क कर सकते हैं। आप उस बैंकिंग लोकपाल को शिकायत करें, जिसके अधिकार क्षेत्र में बैंक की शाखा या कार्यालय स्थित है। इसके अलावा आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://cms.rbi.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 / 155261 और ग्राहक ईमेल (pmkisan-ict@gov.in) के माध्यम से हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं।