2011 के वर्ल्ड कप पर बेस्ड होगा 83 का सीक्वल? जानिए डायरेक्टर कबीर खान का जवाब
Mumbai City, Maharashtra, India
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती फिल्म 83 इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती फिल्म 83 इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर और एमी विर्क जैसे सितारों से लैस इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट होने की संभावनाएं इतनी प्रबल हैं कि इसकी रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल को लेकर बातें शुरू हो गई हैं।
सीक्वल फिल्में नहीं बनाते हैं कबीर खान
कबीर खान हमेशा ही कहते रहे हैं कि सीक्वल फिल्में बनाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती है। मालूम हो कि 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने के बाद उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' के साथ जुड़ने से मना कर दिया था। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कबीर खान से जब 83 का सीक्वल बनाए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वो वर्तमान फिल्म में बिजी हैं।
2011 के वर्ल्ड कप पर बनाएंगे फिल्म?
रिपोर्ट के मुताबिक कबीर खान ने कहा, 'अभी तो मैं 83 में ही बुरी तरह फंसा हुआ हूं। सीक्वल को लेकर मेरी सोच क्या है ये तो आप सब जानते हैं। हालांकि 2011 वाली कहानी कोई सीक्वल नहीं होगी। ये पूरी तरह से एक नई कहानी होगी। लेकिन अभी मैं इस बारे में जरा भी नहीं सोच रहा हूं। मेरा फोकस पूरी तरह से 83 पर है और मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं जब पूरी दुनिया इस फिल्म को देखेगी।'
रिलीज से पहले हो जाएगी 10 करोड़ की कमाई
सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज देश में लॉकडाउन लगने से पहले तय की गई थी। लेकिन फिर कोविड के चलते पूरे देश के थिएटर्स में ताला पड़ गया और अब लंबे वक्त के बाद इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही केवल एडवांस बुकिंग से मेकर्स 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेंगे।