'कैप्टन' को सिद्धू का न्यौता! तकरार के बीच पार्टी के कार्यक्रम में एक साथ दिखेंगे दोनों नेता? अटकलें तेज
- पंजाब कांग्रेस में अभी 'कैप्टन' और सिद्धू के बीच तकरार खत्म नहीं हुआ। लेकिन अब इस बात की अटकलें भी काफी तेज हो गई हैं कि जल्दी ही पार्टी के एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक साथ नजर आ सकते हैं।
पंजाब कांग्रेस में अभी 'कैप्टन' और सिद्धू के बीच तकरार खत्म नहीं हुआ। लेकिन अब इस बात की अटकलें भी काफी तेज हो गई हैं कि जल्दी ही पार्टी के एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक साथ नजर आ सकते हैं। दरअसल शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू एक कार्यक्रम में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी औपचारिक रूप से संभालेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में आने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को न्यौता भेज सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू ही नहीं बल्कि हाल ही में बनाए गए पंजाब कांग्रेस के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी 'कैप्टन' को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता दे सकते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के लिए आमंत्रण पत्र ड्राफ्ट कर दिया गया है। इस आमंत्रण पत्र पर सिद्धू के हस्ताक्षर के अलावा कई अन्य नेताओं के हस्ताक्षर भी हैं। इसके अलावा इस पत्र पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील झाकड़ का भी साइन है। कई नेताओं के हस्ताक्षार वाला यह पत्र जल्दी ही राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया जाएगा। यहां आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार की शाम पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया था जिसमें कहा जा रहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि सीएम के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। जब तक सिद्धू, सीएम को लेकर कही अपनी बातों के लिए सार्वजनिक तौर से माफी नहीं मांगते उनसे कोई मुलाकात नहीं होगी। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रधान बनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अमृतसर में शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस के 83 में से 62 विधायकों के साथ उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उनके साथ पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे। श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद वह जलियांवाला बाग और श्री दुर्गियाणा मंदिर भी पहुंचे और माथा टेका। यह पूरी कसरत नए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू का 'पावर शो' है। इससे सिद्धू के पंजाब कांग्रेस में मजबूत होने और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे के कमजोर पड़ने का संकेत मिलता है।