रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद टूट गया शेयर बाजार, IRCTC ने किया कमाल
Mumbai City, Maharashtra, India
- रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद टूट गया शेयर बाजार, IRCTC ने किया कमाल
इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. कोरोना केसेज कम होने और कई राज्यों में लॉकडाउन में नरमी के बाद सेंटिमेंट मजबूत है. मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. हालांकि बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव आने लगा.
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 100 अंकों की उछाल के साथ 52,428.72 पर खुला. सुबह 9.22 बजे के आसपास सेंसेक्स बढ़ते हुए 52,432.43 पर पहुंचा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 15,773.90 पर खुला और थोड़ी ही देर में 15,778.80 की अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 52,275.57 पर बंद हुआ.
सुबह 10 के आसपास सेंसेक्स 193 अंक टूटकर 52,135.04 पर पहुंच गया. इसी तरह सुबह 10 बजे के आसपास निफ्टी 71 अंक टूटकर 15,680 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 15,740.10 पर बंद हुआ. मेटल और पीएसयू बैंक सूचकांक में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई.
IRCTC में उछाल
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लिमिटेड के शेयर ने आज कमाल किया है. आज IRCTC के शेयर 4 फीसदी तक की उछाल के साथ 2184.15 रुपये तक पहुंच गए. असल में लॉकडाउन खुलने की वजह से अब ट्रेनों का संचालन बढ़ने की उम्मीद है और इसका फायदा आईआरसीटीसी को मिलेगा.
यूको बैंक में 5 फीसदी की तेजी
यूको बैंक के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी देखी गई है. बैंक ने रिजर्व बैंक से यह आग्रह किया है कि उसे अब प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से बाहर निकाला जाए, क्योंकि उसके वित्तीय पैरामीटर में सुधार हुआ है