Redmi 10 Prime में 6000mAh की बैटरी के साथ कमाल का फीचर, दूसरे डिवाइस भी कर सकेंगे चार्ज
- शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपना एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Redmi 10 Prime है।
शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपना एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Redmi 10 Prime है। यह नया स्मार्टफोन, Redmi 9 Prime और Redmi 9 Power के सक्सेसर के रूप में आया है। रेडमी 10 प्राइम के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। रेडमी 10 प्राइम, MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर
Redmi 10 Prime की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन ऐस्ट्रल व्हाइट, बायफ्रॉस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शंस में मिलेगा। Redmi 10 Prime स्मार्टफोन 7 सितंबर से अमेजन, mi.com, Mi होम स्टोर्स, Mi स्टूडियोज और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। HDFC बैंक कार्ड या EMI ट्रांजैक्शंस के जरिए यह फोन खरीदने पर 750 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
6000 mAh की बैटरी, दूसरे डिवाइस भी कर सकेंगे चार्ज
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ आया है। यानी, फोन की मदद से आप दूसरे डिवाइस भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है। रेडमी 10 प्राइम में 6.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 90Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आया है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
2TB तक बढ़ा सकते हैं फोन का स्टोरेज
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन 6 GB तक के रैम के साथ आया है। 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हुए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट का स्टोरेज 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।