83 Box Office Collection Day 10: रणवीर सिंह की फिल्म ने फिर लिया यू-टर्न, अभी बहुत जोर बाकी है!
Mumbai City, Maharashtra, India
- रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' ने एक बार फिर से जोरदार कमबैक दिखाया है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' ने एक बार फिर से जोरदार कमबैक दिखाया है। एक तरफ जहां अधिकतर राज्यों ने आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है वहीं दूसरी तरफ दूसरे हफ्ते में बिजनेस ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। शुक्रवार को 4.36 करोड़ की कमाई करने के बाद शनिवार को इसने 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया जो कि बहुत शानदार ग्रोथ है। कोविड के चलते बॉक्स ऑफिस पर 83 की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी थी लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म के बिजनेस ने एक बार तेजी पकड़ी है। रणवीर सिंह की फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इसके लिए 'क्रैश' जैसे शब्दों का इस्तेमाल गलत होगा।
बोले एनालिस्ट तरण आदर्श
फिल्म अभी तक 83.96 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में लिखा, '83 के बिजनेस में दूसरे शनिवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। हॉलीवुड पीरियड ने फिल्म को जरूरत के मुताबिक बूस्ट दिया है। खास तौर पर मेट्रो शहरों में रविवार को भी मल्टीप्लेक्सेज में मजबूती दिखाई पड़ी। Fri 4.36 cr, Sat 7.73 cr. Total: 83.96 cr.'
'पुष्पा' और 'स्पाइडर मैन' बने वजह?
मार्वल यूनिवर्स की फिल्म Spider-Man: No Way Home और Pushpa जैसी फिल्मों से मिल रहे कंपटीशन और कोविड के चलते सिनेमाघरों में पड़े तालों का असर सीधे तौर पर रणवीर सिंह की फिल्म पर देखने को मिल रहा था। '83' का कलेक्शन पहले दिन से ही छोटे शहरों की अपेक्षा मेट्रो शहरों में अच्छा रहा है। खासकर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बंगलुरू में फिल्म का कलेक्शन जोरदार था।
क्या फेल हो गई रणवीर की फिल्म?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि 'फिल्म क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स नहीं जुटा सकी। 3 मेट्रो सिटीज को छोड़कर लोग फिल्म देखने नहीं आए, इस वजह से गिरावट देखी जा रही है। फिल्म लोगों को छू नहीं पाई। हम कोरोना वायरस को क्यों दोष दे रहे हैं? क्या यह उन लोगों के लिए नहीं है जो 'स्पाइडर-मैन' और 'पुष्पा' देखने के लिए आ रहे हैं।'
100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी फिल्म!
हालांकि शनिवार और रविवार की कमाई के जरिए फिल्म ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि रणवीर सिंह की फिल्म में अभी बहुत जोर बाकी है। 83 अभी तक 83.48 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है और आज इसके 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि फिल्म बहुत आसानी से 100 करोड़ क्लब में कदम रख लेगी।