शाओमी ला रही OLED पैनल वाले नए Mi टेलिविजन
- शाओमी (Xiaomi) ने पिछले साल अपना पहला OLED स्मार्ट टेलिविजन लॉन्च किया था। यह 65 इंच वाली Mi TV Master Series थी।
शाओमी (Xiaomi) ने पिछले साल अपना पहला OLED स्मार्ट टेलिविजन लॉन्च किया था। यह 65 इंच वाली Mi TV Master Series थी। इस टेलिविजन के करीब 11 महीने बाद शाओमी अपने दूसरे OLED टेलिविजन को टीज कर रही है। पिछले शुक्रवार को शाओमी टीवी के जनरल मैनेजर पैन जुन ने सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म Weibo पर दो अलग-अलग टेलिविजन्स के पिक्चर शेयर किए हैं, जो कि डार्क में होने के कारण बहुत क्लीयर नहीं दिख रहे हैं।
जुन की इमेज में एक नया Mi TV
जुन ने अपनी पोस्ट में कहा है कि इमेज में दिखाए गए टेलिविजन्स में एक नया Mi TV है। वहीं, दूसरा एक हाइली-रेटेड टेलिविजन है। हालांकि, उन्होंने टेलिविजन के ब्रांड का जिक्र नहीं किया है। जुन ने अपने फॉलोअर्स ने इन दोनों में बेहतर टेलिविजन चुनने को कहा है। जुन ने वीबो पर जो इमेज शेयर की है, उससे इन 2 टेलिविजन्सस की पिक्चर क्वॉलिटी का पता नहीं लगता है। वहीं, शाओमी ने भी अभी तक अपने इस टेलिविजन के बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है।
चिप शॉर्टेज के कारण थोड़ा महंगा हो सकता है नया टीवी
एक फेमस टिप्स्टर ने शाओमी के इस नए टेलिविजन्स को लेकर कुछ अहम डीटेल्स शेयर किए हैं। Digital Chat Station के मुताबिक, शाओमी के आने वाले Mi टेलिविजन में OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, टिप्स्टर ने टेलिविजन के साइज और इसके प्राइस का कोई जिक्र नहीं किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, चिप शॉर्टेज और टीवी पैनल के प्राइसेज में बढ़ोतरी के कारण शाओमी का आने वाला OLED टेलिविजन थोड़ा महंगा हो सकता है।