नेमावर हत्याकांडः पीड़ित परिवार से मिले कमलनाथ, बोले- यह एक परिवार का नहीं आदिवासी समाज का मामला
- पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से एक-एक कर मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है.
बोले- कांग्रेस यह लड़ाई आखिरी तक लड़ेगी
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई आखिरी तक लड़ेगी क्योंकि यह एक परिवार का मामला नहीं है ब्लकि पूरे आदिवासी समाज का मामला है. कमलनाथ ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी दोहराई.
कमलनाथ के साथ इस दौरे पर पार्टी नेता कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी, विक्रांत भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, अरुण यादव और सांसद नकुलनाथ भी थे. कमलनाथ ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
सियासी सरगर्मी बढ़ी
नेमावर हत्याकांड के बाद जिस तरह से विपक्षी पार्टी इस मामले को हवा दे रही है, उससे राज्य में सियासी गर्मी बढ़ने की आशंका बन गई है. रविवार को आदिवासी संगठ जयस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में नेमावर में इकट्ठा हुए. जयस ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. जयस ने पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.
बता दें कि बीती 13 मई को नेमावर में एक आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने शवों को एक खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों शवों को भी बरामद कर लिया है.