IND vs SL: टी20 सीरीज भी जीतेगी टीम इंडिया! इस फॉर्मेट में श्रीलंका से कभी श्रंखला नहीं हारा भारत
- भारतीय टीम रविवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की श्रीलंका के खिलाफ शुरुआत करेगी। वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें हैं टी-20 सीरीज पर। वहीं अगर पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत कभी भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं हारा है
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम रविवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की श्रीलंका के खिलाफ शुरुआत करेगी। वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें हैं टी-20 सीरीज पर। वहीं अगर पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत कभी भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं हारा है। भारत ने 2008-09, 2012 और 2017 में श्रीलंका में टी-20 सीरीज खेली है और तीनों मौकों पर भारत को जीत मिली है।
इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भी जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती लेकिन वह आखिरी मैच में हार गयी थी। इसके बावजूद भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।
किसे मिलेगा मौका ?
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ में से भी किसी को भारतीय कैप मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ियों आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था।
अगर और खिलाड़ियों की बात करें तो पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव दोनों इंग्लैंड रवाना होने के लिए तैयार हैं और ऐसे में टीम प्रबंधन पडिक्क्ल और गायकवाड़ दोनों को मौका दे सकता है। इशान किशन और संजू सैमसन को भी अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। वहीं मनीष पांडे को मध्यक्रम से बाहर किया जा सकता है जबकि पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल का चयन तय मान सकते हैं।
0





















