इस सस्ती SUV को मिली 77 हजार से ज्यादा बुकिंग, कीमत 6 लाख से कम, शानदार है फीचर्स
- दिसंबर 2021 में निसान इंडिया की थोक बिक्री 3010 यूनिट्स रही है। इस तरह कंपनी ने पिछले साल दिसंबर के मुकाबले 159 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
दिसंबर 2021 में निसान इंडिया की थोक बिक्री 3010 यूनिट्स रही है। इस तरह कंपनी ने पिछले साल दिसंबर के मुकाबले 159 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं, अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच निसान की घरेलू बिक्री 27,965 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 6,609 यूनिट्स के मुकाबले 323 प्रतिशत की ग्रोथ है। सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite के चलते कंपनी के लिए यह साल शानदार साबित हुआ।
77 हजार से ज्यादा बुकिंग
कंपनी की मानें तो निसान मैग्नाइट एसयूवी को 77 हजार रुपये से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "कोविड -19 की चुनौतियों और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद निसान ने 323 प्रतिशत की ग्रोथ की है। हमने निसान मैग्नाइट, गेमचेंजर एसयूवी की 35000 यूनिट्स डिलिवर की हैं। इसे 77,000 से ज्यादा बुकिंग मिली, जिसमें से 31 फीसदी डिजिटल के जरिए आईं।"
Nissan Magnite SUV की खासियत
निसान मैग्नाइट SUV कुल दो इंजन ऑप्शन में आती है। पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो कि 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, दूसरा इंजन 1 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल है, जो कि 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ क्लॉस लीडिंग फीचर्स दिए हैं। मैग्नाइट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी के फीचर्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर में 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, और LED DRL के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। कार के टॉप मॉडल में एक वायरलेस चार्जर, एयर प्योरीफायर, जेबीएल स्पीकर, LED स्कफ प्लेट, एंबिएंट लाइटिंग और पडल लैंप शामिल हैं। हालांकि इसमें सनरूफ नहीं मिलता।