Happy New Year 2022 : न्यू ईयर को स्पेशल बनाने के लिए होम पार्टी आइडियाज
- पिछले दो सालों की तरह 2022 न्यू ईयर भी कुछ पाबंदियों के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा।
पिछले दो सालों की तरह 2022 न्यू ईयर भी कुछ पाबंदियों के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए देश में दिल्ली समेत कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, थियेटर, जिम और बड़ी सोशल गैदरिंग पर पूरी तरह पाबंदी लग चुकी है। ऐसे में नए साल को बाहर सेलिब्रेट करने की बजाय आप घर में ही न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। कुछ होम पार्टी आइडियाज-
बार्बीक्यू एट होम
जी हां, बुफे में जाने की बजाय आप घर में ही कई स्पाइसी रेसिपीज बना सकते हैं। इसमें आप अपनी पसंद के स्टार्टर्स, मेनकोर्स और डिजर्ट बनाकर टेबल पर लगा सकते हैं। पूरी फैमिली के साथ यह एक्सपीरियंस आपको शानदार लगेगा। आप ग्रिल करने के लिए देसी तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मूवी थियेटर एट होम
मूवी हॉल्स बंद हैं लेकिन मूवी देखने पर कोई बैन नहीं है, तो क्यों ना आप घर को ही थियेटर बना लें। डीवीडी या फिर स्मार्ट टीवी पर अपनी पसंद की फिल्में अपने पार्टनर या फैमिली के साथ देखें। इस दौरान टेस्टी स्नैक्स और स्पेशल मेन्यू सेट करना न भूलें।
वीडियो गेम डे
किसी भी चीज की एडिक्शन बुरी है लेकिन आप लाइफ को लाइट करने के लिए कुछ चीजें तो कर ही सकते हैं। बच्चों के साथ वीडियो गेम खेलकर भी न्यू ईयर को एन्जॉय किया जा सकता है। जीतने वाले को गिफ्ट देकर न्यू ईयर और भी खास बन जाएगा।
डांस नाइट
रोमांटिक डांस आपके पार्टनर का मूड बना देगा। साथ ही हैप्पी हार्मोंस रिलीज होकर आपकी सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी। आप अगर फैमिली के साथ हैं, तो भी आप सब मिलकर डांस कर सकते हैं। डांस करना एक एक्सरसाइज भी है, अगर कोई डांस करने से इंकार करें, तो उन्हें बताएं कि डांस करने से वेट लॉस भी होता है।
म्यूजिकल नाइट
अपने अंदर के टैलेंट को बाहर निकालने के लिए न्यू ईयर सबसे बेस्ट मौका है। आप गाने, शायरी, कविताओं को गाने-सुनाने के अलावा रिकॉर्ड करके भी रख सकते हैं। खुद पर भरोसा है, तो सोशल मीडिया पर लाइव आकर भी अपना टैलेंट दिखा सकते हैं।