T20 WC AFG vs SCO: जादरान का पचासा और मुजीब का 'पंजा', अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से पीटा
- अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान के अर्धशतक और मुजीब उर रहमान (20 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी
अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान के अर्धशतक और मुजीब उर रहमान (20 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 के ग्रुप-2 मैच में सोमवार को स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रनों पर ढेर कर दिया। स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुंसे ने सबसे ज्यादा 250 रन बनाए। उनके अलावा क्रिस ग्रीव्स ने 12 और कप्तान काइल जाएटजर ने 10 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब के पांच विकेटों के अलावा राशिद खान ने 4 और नवीन उल हक ने एक विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की टी20 में रनों के लिहाज से यह अबतक की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2013 में केन्या को इसी मैदान पर 106 रनों से हराया था। वहीं, टी20 विश्व कप में रनों के मामले में किसी भी टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा टी20 विश्व कप में किसी भी टीम का यह पांचवां न्यूनतम स्कोर है।
The best figures from a bowler on their #T20WorldCup debut 👏
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2021
Mujeeb Ur Rahman, you beauty 👌
#AFGvSCO pic.twitter.com/0MMsDwIvN3
इससे पहले, अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान के अर्धशतक और टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जादरान ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज (37 गेंदों पर 42 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इससे पहले सलामी बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन की धमाकेदार पारी खेली। स्कॉटलैंड की तरफ से साफयान शरीफ ने 33 रन देकर दो विकेट लिए।
पिछले विश्व कप के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 82.61 प्रतिशत मैच जीतने वाले अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। जजई और मोहम्मद शहजाद (15 गेंदों पर 22 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर पावरप्ले के ओवरों का पूरा फायदा उठाया। जजई ने इस बीच माइकल लीस्क और ब्रैडली व्हील पर छक्के भी जमाये। शहजाद का लीस्क पर लगाया गया छक्का 79 मीटर दूर गया था, लेकिन शरीफ पर वह सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और डीप मिडविकेट पर आसान कैच दे बैठे। जजई भी अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये और बायें हाथ के स्पिनर मार्क वॉट (23 रन देकर एक) की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गई।
सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद अनुभवी जादरान और गुरबाज ने बखूबी जिम्मा संभाला। गुरबाज ने क्रिस ग्रीव्स, जोश डेवी से लेकर ब्रैड व्हील तक सभी की गेंद छह रन के लिये भेजी जबकि जादरान ने जब तब गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाया और फिर शरीफ की गेंद पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और फिर वॉट का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा। गुरबाज ने हालांकि डेवी की फुलटॉस को एक्स्ट्रा कवर पर उछाल दिया जिससे वह अर्धशतक से चूक गये। जादरान ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शरीफ की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया। कप्तान मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर नाबाद रहे।