दमदार ऑडियो क्वॉलिटी वाले Huawei Freebuds 4i हुए लॉन्च, दिवाली पर खास ऑफर में खरीदें कंपनी के नए बड्स
- Huawei ने भारत में अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए Freebuds 4i को लॉन्च कर दिया है।
Huawei ने भारत में अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए Freebuds 4i को लॉन्च कर दिया है। सेरमिक वाइट, कार्बन ब्लैक, रेड और सिल्वर फ्रॉस्ट कलर ऑप्शन में आने वाले कंपनी के इन नए बड्स की कीमत 7,990 रुपये है। खास बात है कि कंपनी फेस्टिव सीजन में इन बड्स पर शानदार डील भी दे रही है। कंपनी के दिवाली ऑफर के तहत यूजर्स को इन बड्स की खरीद पर एक हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यह ऑफर 5 नवंबर तक लाइव रहेगा।
हुवावे फ्रीबड्स 4i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
हुवावे के ये बड्स डीप नॉइज कैंसलेशन टेक्नॉलजी के साथ आते हैं। खास बात है कि कंपनी इनमें अवेयरनेस मोड भी दे रही है। इसकी मदद से यूजर्स को आसपास की आवाज भी सुनाई देगी और वे बड्स लगे होने पर भी अगल-बगल मौजूद लोगों से बातचीत कर सकते हैं। बड्स राउंडेड डिजाइन और स्मूद एज के साथ आते हैं। ये बड्स यूजर्स के कानों में बड़ी आसानी से फिट हो जाते हैं। इनका वजन भी काफी हल्का है और इसी कारण इन्हें बिना किसी परेशानी पूरे दिन यूज किया जा सकता है।
दमदार साउंड के लिए इन बड्स में 10mm साइड के डाइनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं। बड्स का बेस काफी शानदार है और इनका रियर चैंबर डिजाइन साउंड इफेक्ट्स को बनाए रखता है। हाई-क्वॉलिटी पॉप म्यूजिक के लिए इनमें PEEK+PU पॉलिमर डायाफ्राम दिया गया है।
हुवावे बड्स 4i शानदार बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये बड्स 10 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक ऑफर कर सकते हैं और फुल चार्ज पर इन पर 6.5 घंटे तक वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आने वाले ये बड्स केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का ऑडियो प्लेबैक दे देते हैं।
भारत में जल्द लॉन्च होगी हुवावे वॉच फिट
कंपनी बहुत जल्द भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले अमेजन इंडिया पर इस वॉच का एक डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया है। वॉच की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस वॉच में 1.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वाली यह वॉच 97 वर्कआउट मोड्स के साथ आती है। इसमें रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसे कई प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।