लाखों लोगों ने बुक की ये किफायती 'मेड-इन-इंडिया' इलेक्ट्रिक स्कूटर, 160Km की रेंज और महज 25 पैसे का खर्च
- इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है, ख़ास कर दोपहिया सेग्मेंट में ग्राहक ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है, ख़ास कर दोपहिया सेग्मेंट में ग्राहक ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। बीते दिनों eBikeGo ने घरेलू बाजार में अपनी नई स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged को लॉन्च किया था। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस बाइक को दो वेरिएंट G1 और G1+ में पेश किया गया है। इस स्कूटर ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है और पिछले दो महीने में कंपनी ने इसके 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।
eBikeGo का कहना है कि भुगतान की गई बुकिंग की राशि लगभग ₹1,000 करोड़ है। कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार में लगी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बन सके। हाल ही में कंपनी ने 22 नए डीलरशिप की शुरुआत की है, हालांकि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में मास्ट फ्रेंचाइजीज को बंद कर दिया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और बढ़ेगी, जिससे बुकिंग में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। कंपनी के संस्थापक और सीईओ इरफान खान ने कहा कि, "यह भारत का सबसे पर्यावरण के अनुकूल, इंटेलिजेंट और टिकाऊ इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर है, जो देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा बदल देगा।" कंपनी का लक्ष्य है कि अगले महीने कंपनी 50,000 यूनिट्स की बुकिंग करेगी।
कैसी है Rugged स्कूटर:
Rugged G1 मॉडल की कीमत 79,999 रुपये और G1+ वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। इन कीमतों में FAMEII सब्सिडी शामिल है। इसमें कंपनी ने 2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसे रिप्लेस भी किया जा सकता है। eBikeGo का दावा है कि बैटरी को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसकी रेंज लगभग 160 किलोमीटर है। इसमें 3kW की क्षमता का मोटर इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हिट करने में मदद करता है।
महज 25 पैसे का खर्च:
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है, और इसे चलाने के लिए महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर तक का खर्च आएगा। यानी कि 1 रुपये में आप 4 किलोमीटर और 100 रुपये के खर्च में 400 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इसके लिए इच्छुक ग्राहकों को महज 499 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। कंपनी 21 नवंबर से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको और पावर मोड शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इको मोड में 160 किलोमीटर और पावर मोड में 135 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसके स्वैपेबल बैटरी को बदलने में महज 1 मिनट का समय लगता है। इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।