अचानक रुक गईं छोटी बच्ची की सांसें, पालतू कुत्ते ने कर दिखाया चमत्कार
- लोगों के घरों में पालतू कुत्ते कई बार दूसरे के लिए परेशानी का कारण बनते हैं लेकिन अधिकतर यह देखा गया है
लोगों के घरों में पालतू कुत्ते कई बार दूसरे के लिए परेशानी का कारण बनते हैं लेकिन अधिकतर यह देखा गया है पालतू कुत्ते ऐसा कारनामा कर दिखाते हैं कि लोग बहुत खुश हो जाते हैं। हाल ही में एक महिला के साथ तो कुछ ऐसा हुआ कि उनके कुत्ते ने उनकी छोटी से बच्ची की जान उस समय बचा ली जब बच्ची की सांसें रुक गईं थीं। इसके बाद वह हुआ जो चमत्कार से कम नहीं है।
दरअसल, यह घटना दक्षिणी अमेरिका की है। एंड्र्यू नाम की महिला ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक, महिला की बच्ची की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी और उसे दवा देकर कमरे में सुला दिया गया था। महिला ने देखा कि उसका पालतू कुत्ता अचानक बार-बार बच्ची के कमरे में जा रहा है और उसे जगाने की कोशिश कर रहा है।
यह देखकर महिला को गुस्सा आ गया और उसने कुत्ते को कमरे से हटा दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद वह बच्ची के पास फिर पहुंच गया और उसे जगाने की कोशिश करने लगा। महिला ने फिर कुत्ते को हटाया और वह बच्ची के पास चली गई। उसने पाया कि उसकी सांसें रुकी हुई हैं और वह बेहोश अवस्था में है। इसके बाद वह और उसका पति उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे।
अस्पताल में इलाज के बाद बच्ची की हालत स्थिर है। महिला ने बताया कि उसके कुत्ते की वजह से उसकी बच्ची बच गई और वह उसे गलत समझ रही थी। महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका डॉगी लगातार उनकी बीमार बच्ची को जगाने की कोशिश कर रहा था। शुरुआत में उन्हें लगा कि उनका कुत्ता उनकी बीमार बच्ची को परेशान कर रहा है, लेकिन सच्चाई कुछ और थी।