क्या स्क्रिप्टिड है बिग बॉस OTT? बाहर आए कंटेस्टेंट्स ने किए शो से जुड़े खुलासे, करण जौहर पर लगाए भेदभाव के आरोप
- बिग बॉस ओटीटी (BIGG BOSS OTT) को करीब- करीब 6 हफ्ते हो चुके हैं। इस बार शो को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी (BIGG BOSS OTT) को करीब- करीब 6 हफ्ते हो चुके हैं। इस बार शो को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। 18 सितंबर को होने वाले बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल विनर्स की दौड़ में शामिल हैं। एक ओर जहां शो को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शो से एलिमिनेट हो चुके कंटेस्टेंट्स ने भी शो को फेयर नहीं बताया है। ऐसे में शो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बिग बॉस ओटीटी स्क्रिप्टिड है?
नेहा को मिले मूस से कम वोट
याद दिला दें कि हाल ही के एपिसोड्स में नेहा भसीन और मुस्कान में से किसी एक कंटेस्टेंट्स को घरवालों को बचाना था। ऐसे में घरवालों ने नेहा को बचाया, जिसके चलते मूस एलिमिनेट हो गईं। शो से बाहर आने के बाद मूस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुआ कहा था, 'मुझे बुरा लगा क्योंकि मुझे पता लगा कि दर्शकों द्वारा नेहा को मुझसे कम वोट मिले थे, लेकिन घरवालों के फैसले के चलते मैं बाहर हो गई।'
मिलिंद ने लगाए करण पर भेदभाव के आरोप
बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत में मिलिंद गाबा और नेहा भसीन के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन बाद में इस दोस्ती में दरार आ गई। एक ओर जहां मिलिंद ने नेहा से कभी भी दोस्ती न करने की बात कही तो वहीं करण जौहर पर भी भेदभाव करने के आरोप लगाए। ई-टाइम्स से बात करते हुए मिलिंद ने कहा था,'नेहा और शमिता को हर बार अपनी बात रखने का मौका मिलता था। दिव्या हर संडे का वार में टारगेट होती थी। वो बहुत अच्छे होस्ट, इंसान और फिल्ममेकर हैं, लेकिन मुझे सिर्फ करण जौहर सर से एक ही शिकायत है, जैसे सलमान खान सर सभी को बोलने का मौका देते थे, वो बिग बॉस ओटीटी में नहीं मिला। अगर कुछ गलत होता है तो सलमान सर बड़े ही प्यार से समझाते हैं और अगर कोई उनसे भिड़ता है तो फिर उसे उसकी असली जगह भी दिखा देते हैं। मुझे करण से भी ऐसी उम्मीदे थीं, लेकिन हुआ नहीं।'
अक्षरा के सवालों पर सवाल
बता दें कि अक्षरा सिंह के एलिमिनेशन से पहले ही उनसे फैन्स ने कई सवाल पूछे थे। वहीं करण ने भी नेहा भसीन के खिलाफ गलत शब्दों के प्रयोग को लेकर उन्हें काफी कुछ कहा था। बाद में एक इंटरव्यू में अक्षरा ने कहा था कि जो सवाल पूछे गए थे, वो सिर्फ फैन्स नहीं थे, बल्कि अंदर की टीम के ही लोग थे। इससे ही जोड़ते हुए मिलिंद ने कहा था कि घर में लड़कों को बोलने के सबसे कम मौके मिलते थे।