JEECUP Counselling 2021 : यूपी पॉलीटेक्निक फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी
- JEECUP Counselling 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने पॉलीटेक्निक दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत फर्स्ट राउंट सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी है।
JEECUP Counselling 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने पॉलीटेक्निक दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत फर्स्ट राउंट सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों का इस लिस्ट में नाम आ गया है, वह अपनी अलॉटेड सीट 19 सितंबर शाम 5 बजे तक फ्रीज कर सकते हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 18 व 19 सितंबर को होगा। सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 सितंबर को जारी होगा।फ्लोट विकल्प का चयन करने की स्थिति में अभ्यर्थी को रु 3000/- सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। फ्रीज विकल्प का चयन करने की दशा में अभिलेख सत्यापन हेतु जनपद में बने सहायता केन्द्र पर जाना होगा। डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के पश्चात संस्था का प्रवेश शुल्क आनलाइन जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करनी होगी।
प्रथम चरण में सीट आवंटन के पश्चात यदि कोई अभ्यर्थी फ्लोट विकल्प के चयन के पश्चात सिक्योरिटी राशि नहीं जमा करता है तो वह द्वितीय व तृतीय चरण की काउन्सिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। इसी प्रकार फ्रीज विकल्प का चयन करने के पष्चात यदि अभ्यर्थी डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन नहीं कराता है अथवा प्रवेश शुल्क निर्धारित अवधि में जमा नहीं करता है तो वह द्वितीय व तृतीय चरण की काउन्सिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थी चतुर्थ चरण में पुनः काउन्सिलिंग में भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार द्वितीय चरण की काउन्सिलिंग में भी यह प्रक्रिया लागू होगी।
डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के पश्चात राजकीय तथा अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं के अभ्यर्थी अपने लॉगिन से सम्पूर्ण षुल्क जमा करेगं।े निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेषित अभ्यर्थी केवल रु 3000/- अपने लॉगिन के माध्यम से प्रत्येक चरण के निधारित तिथि तथा समय तक जमा करेगें। शेष शुल्क अभ्यर्थी संस्था में उपस्थित होकर जमा करेगें।
यदि संयुक्त प्रवेष परीक्षा-2021 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो वह द्वितीय चरण में रजिस्ट्रेशन कराकर काउन्सिलिगं में भाग ले सकता है। इसी प्रकार द्वितीय चरण तक रजिस्ट्रेशन न कराने वाले अभ्यर्थी तृतीय चरण में रजिस्ट्रेशन कराकर काउन्सिलिंग में भाग ले सकता है।
रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी को डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के लिए एक जनपद का चुनाव करना होगा और आवंटित पालीटेक्निक संस्था में मूल अभिलेखों तथा एक-एक छायाप्रति के साथ आवंटन के चरण की निर्धारित तिथियों में ही उपस्थित होगा अन्यथा उसका आवंटन निरस्त माना जायेगा।
प्रवेशित सीट को छोड़ने की स्थिति में आवंटित संस्था एवं पाठ्यक्रम पूर्णतया निरस्त हो जायेगा एवं जमा किया गया सम्पूर्ण प्रवेश शुल्क वापस कर दिया जायेगा, परन्तु ऐसे अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के समस्त चरणों से बाहर हो जायेंगे एवं किसी भी दशा में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे।