शानदार मौका! अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है Samsung Galaxy Z Flip 3, देखें ऑफर डिटेल
- प्रीमियम फोल्डेबल फोन लेने की चाहत रखने वाले और सेल का इंतजार कर रहे स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अमेजन लोकप्रिय फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip3 पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है।
प्रीमियम फोल्डेबल फोन लेने की चाहत रखने वाले और सेल का इंतजार कर रहे स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अमेजन लोकप्रिय फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip3 पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है।
सबसे पहले जानिए Galaxy Z Flip3 में क्या है खास
फोन का पॉकेटेबल डिज़ाइन उपयोगकर्ताओं के लिए इसे कही भी ले जाना आसान बनाता है। फ्रंट स्क्रीन नोटिफिकेशन और समय दिखाती है। Galaxy Z Flip3 IPX84 वाटर रेजिस्टेंस से लैस है, इसलिए यूजर्स को अब बारिश में फंसने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। Z Flip3 का 6.7-इंच (2,640 x 1,080) AMOLED डिस्प्ले 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो एक स्मूथ स्क्रॉलिंग और शेयरिंग अनुभव प्रदान करता है।
यह एंड्रॉइड 11 चलाता है और इसमें फास्ट-चार्जिंग क्षमताओं के साथ 3300mAh की दोहरी बैटरी है। Z Flip 3 स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 8GB रैम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए, Galaxy Z Flip3 5G में 10MP का सेल्फी कैमरा है और डुअल रियल कैमरा सिस्टम (12MP प्रत्येक) को स्पोर्ट करता है। Galaxy Z Flip3 5G को इस साल अगस्त में Galaxy Z Fold3 5G के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
मिल रहा है 63,681 रुपये का डिस्काउंट
एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आप अमेजन पर 850 डॉलर (यानी करीब 63,681 रुपये) कीमत के साथ मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip3 फोल्डेबल स्मार्टफोन चुन सकते हैं। जो संभवत: इस प्रीमियम फोल्डेबल फोन की अब तक की सबसे कम कीमत है। अगर आप काफी समय से Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये एक अच्छा समय हो सकता है। फोल्डेबल फोन को 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए ब्लैक, ग्रीन और क्रीम कलर की कीमत में कटौती मिल रही है। बता दें कि, Galaxy Flip 3 5G के 8+128GB स्टोरेज वेरिएंट जिसके फैंटम ब्लैक और क्रीम दोनों कलर की ओरिजनल कीमत 84,999 रुपये है। हालांकि, ये डील अमेजन अमेरिका ऑफर कर रही है।