Spider Man Box Office Collection Day 5: वीकडेज में भी ‘स्पाइडर-मैन’ की मजबूत पकड़, जानें कलेक्शन
- टॉम हॉलैंड स्टारर फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है।
टॉम हॉलैंड स्टारर फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है। फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों में भी जबरदस्त दीवानगी है। फिल्म शुरुआती 4 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। जिसके बाद नजरें इस पर थीं कि फिल्म सोमवार को कैसा प्रदर्शन करती है क्योंकि वीकडेज होने की वजह से दर्शकों की संख्या में गिरावट होने का अनुमान था। 5वें दिन थोड़े कम दर्शक पहुंचे लेकिन अभी भी ‘स्पाइडर-मैन’ ने सिनेमाघरों पर मजबूत पकड़ बना रखी है। खासकर साउथ के क्षेत्रों में यह कमाल कर रही है। इसकी अपेक्षा हिंदी बाजार में दर्शकों की संख्या में कमी है।
सोमवार को कितना कलेक्शन
मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 40 फीसदी की गिरावट हुई है। हालांकि वीकडेज को देखते हुए इसे बहुत ज्यादा नहीं कहा जा सकता। ‘स्पाइडर-मैन’ ने शुरुआती 4 दिन में 109 करोड़ का बिजनेस किया। वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ने करीब 13-14 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह 5 दिन में इसने 123 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर
कोरोना महामारी के बाद जितनी फिल्में रिलीज हुई हैं ‘स्पाइडर-मैन’ सही मायने में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। ‘सूर्यवंशी’ टॉप ग्रॉसर वाली फिल्म रही लेकिन फिल्म हिट श्रेणी में थी। इसके अलावा साउथ की फिल्मों की बात करें तो इस साल ‘मास्टर’ और ‘वकील साहब’ जैसी फिल्में आईं जिन्होंने अच्छी कमाई की लेकिन उनका कलेक्शन इतना नहीं था कि उन्हे ब्लॉकबस्टर कहा जा सके। हाल ही में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। अनुमान है यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
बता दें कि ‘स्पाइडर-मैन’ 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे कुल चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।