अपना पहला लैपटॉप लाने की तैयारी में रियलमी, जल्द हो सकता है लॉन्च
- रियलमी (Realme) लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स ला रही है।
रियलमी (Realme) लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स ला रही है। अब कंपनी अपने पहले लैपटॉप के लॉन्च के साथ नई प्रॉडक्ट कैटेगरी में उतारने की तैयारी में है। रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने कंपनी के पहले लैपटॉप को ऑफिशियली टीज किया है। टीजर इमेज में रियलमी के जिस लैपटॉप को दिखाया गया है, वह मेटल बॉडी वाला है और इसका कलर सिल्वर है। यह ऐपल की मैकबुक लाइनअप से मिलता-जुलता दिखता है।
MeowBook नाम से आ सकता है रियलमी का लैपटॉप
टीजर इमेज में सामने आए डीटेल्स के अलावा कंपनी की तरफ से लैपटॉप को लेकर कोई और इंफॉर्मेशन नहीं दी गई है। टीचर के साथ माधव सेठ ने बाइनरी कोड में एक मेसेज शेयर किया है, जिसका मतलब है- हैलो वर्ल्ड। कुछ महीने पहले ही यह बात सामने आई थी कि रियलमी जल्द ही मार्केट में कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर सकता है। इन प्रॉडक्ट्स में MeowBook लैपटॉप, Meow AI स्पीकर और Meow VR ग्लासेज हो सकते हैं। इसका मतलब यह है कि कंपनी की तरफ से जो लैपटॉप टीज किया गया है, उसका नाम MeowBook हो सकता है।
शाओमी और रेडमी के लैपटॉप से होगा मुकाबला
हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं है कि रियलमी के आने वाले लैपटॉप इंटेल से पावर्ड होंगे या AMD चिपसेट से। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी के लैपटॉप कई रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आ सकते हैं। रियलमी के लैपटॉप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हो सकते हैं। इस साल की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रियलमी जून 2021 में लैपटॉप लॉन्च सकती है। टीजर इमेज सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि लैपटॉप का ऑफिशियल लॉन्च कुछ दिन या कुछ हफ्ते ही दूर है। रियलमी के लैपटॉप आक्रामक प्राइसिंग के साथ मार्केट में आ सकते हैं और इनका मुकाबला Mi Notebook और Redmibook से होगा।