IRCTC के शेयरों ने निवेशकों का 35000 करोड़ डुबोया, क्या अब भी है खरीदारी का मौका?
- RCTC का शेयर आज फिर 11 पर्सेंट गिर गया है। कुछ दिन पहले ही इसक मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा था, जो कि अब 65000 करोड़ पर है।
RCTC का शेयर आज फिर 11 पर्सेंट गिर गया है। कुछ दिन पहले ही इसक मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा था, जो कि अब 65000 करोड़ पर है। यानी निवेशकों को 35000 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर सोमवार को इंट्रा डे में 4,000 रुपये प्रति शेयर से नीचे चला गए। सोमवार को आईआरसीटीसी के शेयर ₹3960 के एक दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए, हालांकि, एनएसई व बीएसई पर 11% से अधिक की गिरावट के साथ यह ₹4,091 पर कारोबार कर रहा था।
6396.60 रुपये से सीधे 3960 पर
इसी 19 अक्टूबर को आईटीसी के शेयर एनएसई पर 63996.60 रुपये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी का मार्केट कैप भी एक लाख करोड़ के पार पहुंच गया। मगर मुनाफावसूली के चलते आज यह करीब 2400 रुपये प्रति शेयर के नुकसान में है। बता दें आईआरसीटीसी ने अक्टूबर 2019 में सूचीबद्ध हुआ था और तब से इसके शेयर ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है लेकिन, पिछले कुछ सत्रों में स्टॉक ने अपनी शानदार रैली को बनाए रखने में नाकाम रहा।
क्यों हो रही है गिरावट
लिमिटेड के रिसर्च एनॉलिस्ट संतोष मीणा कहते हैं , “आईआरसीटीसी के शेयरों में दबाव है । यह 4500 के 20-डीएमए से नीचे फिसल गया है क्योंकि यह एफएंडओ प्रतिबंध से बाहर आ गया है और छोटे व्यापारियों ने इसे और अधिक खींचने की कोशिश की। हालांकि 4000 से 3700 एक मजबूत मांग है। यहां से हम कुछ राहत और रैली की उम्मीद कर सकते हैं।"
मीणा ने सुझाव दिया कि आईआरसीटीसी स्टॉक के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण अभी भी तेज है] जहां निवेशक मौजूदा गिरावट का उपयोग खरीदारी के अवसर के रूप में कर सकते हैं । पिछले मंगलवार को ₹6,393 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले पांच कारोबारी सत्रों में आईआरसीटीसी के शेयरों में 34% से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, इस साल (साल-दर-तारीख) अब तक इस शेयर ने 185% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पिछले छह महीनों में यह 139% ऊपर है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रोहित सिंगरे ने कहा, "आईआरसीटीसी साप्ताहिक समय सीमा पर समर्थन पर है, लेकिन 3,800 के सख्त स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं और यह स्तर बना रहता है, तो हम 4500 जोन की ओर अगला उछाल देख सकते हैं।"