7,500mAh बैटरी के साथ Lenovo Tab K10 लॉन्च, लगभग आधी कीमत पर खरीदें
- Lenovo ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab K10 लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉइड 11 आधारित यह टैबलेट 10.3 इंच के फुलएचडी TDDI डिस्प्ले के साथ आता है।
Lenovo ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab K10 लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉइड 11 आधारित यह टैबलेट 10.3 इंच के फुलएचडी TDDI डिस्प्ले के साथ आता है। टैबलेट में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलिए P22T प्रोसेसर, 4 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 7,500mAh की बड़ी बैटरी है। Lenovo Tab K10 की कीमत 25 हजार रुपये से शुरू होती है, हालांकि फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर फेस्टिव सेल के तहत भारी छूट मिल रही है।
लगभग आधी कीमत पर मिल रहा टैब
कंपनी की वेबसाइट पर टैबलेट के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G LTE वर्जन की कीमत 13,999 रुपये है। इसी तरह 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज के Wi-Fi + 4G LTE वर्जन को 16,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। जबकि, 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज के Wi-Fi only वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। यह सिर्फ ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। ऑफिशियल वेबसाइट Lenovo Tab K10 पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही, जो 2,333 रुपये से शुरू होती है।
Lenovo Tab K10 के स्पेसिफिकेशंस
Lenovo Tab K10 में 10.3 इंच का फुल एचडी TDDI डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,920x1,200 पिक्सल रिजोल्यूशन और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिस्प्ले लेनोवो एक्टिव पेन भी सपोर्ट करता है। इसमें 4 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलिए P22T प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट की स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यूजर्स इसके फेस अनलॉक फीचर का उपयोग करके टैबलेट को अनलॉक कर सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Lenovo Tab K10 में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ V5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलते है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर हैं। टैबलेट में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,500mAh की बैटरी है।