बारिश से हाहाकार: यूपी के कई शहरों में भारी बारिश, लखनऊ में सड़क से लेकर घरों तक भरा पानी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
- बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की दोपहर तक जारी है। करीब 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश के कई शहरों शहरों में पानी भर गया। यहां के कई इलाके भी डूब गए हैं।
बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की दोपहर तक जारी है। करीब 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश के कई शहरों शहरों में पानी भर गया। यहां के कई इलाके भी डूब गए हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ बारिश के पानी से प्रभावित हुआ है। यहां सड़कों से लेकर घरों तक में पानी घुस गया है। इसको लेकर डीएम के आदेश के बाद पहली बार पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से जारी अलर्ट में लोगों को घरों से न निकलने की अपील की गई है। अलर्ट में कहा गया है कि यदि बेहद जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें। बारिश के चलते बिजली के खंभों और तार से दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार तड़के से तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश अभी जारी है। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक रायबरेली के फुर्सतगंज में सबसे अधिक 186.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा लखनऊ में 107.2 मिमी, सुलतानपुर में 118.4 मिमी, बांसगांव गोरखपुर में 112 मिमी, संतकबीरनगर जिले के घनघटा में 108 मिमी और अयोध्या में 104.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। जिसके चलते कई इलाके पानी से लबालब हुए हैं। बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार तक जारी रही। करीब 15 से 16 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, बारिश लगातार जारी है। यूपी की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर, सीतापुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से कई शहरों में बिजली भी गुल रही।
बारिश के चलते स्कूल नहीं गए बच्चे, सरकारी ऑफिस में भी रहा सन्नाटा
मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ घंटे यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। बारिश के कारण लखनऊ में विधानभवन के आसपास के इलाके दरिया बन गये। पार्क रोड़ विधायक निवास, सिविल अस्पताल परिसर के अलावा कुछ मंत्री आवासों में भी पानी भरा है। बारिश के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा सके और सरकारी कार्यालयों में हाजिरी कम रही। लखनऊ में निचले इलाको में कई फुट पानी जमा है। बारिश के कारण अनके वाहन खराब हो गए हैं। लखनऊ में सभी नाले भी उफान पर हैं। बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके हैं। सड़कों पर कुछ वाहन ही नजर आ रहे हैं।
सड़क से लेकर घरों तक भरा पानी
15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से घरों तक में पानी भर गया है। किचेन से लेकर बेडरूम तक हर जगह घरों में पानी ही नजर आ रहा है। लखनऊ का हाल तो सबसे बुरा है। यहां आरटीओ दफ्तर से लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन, गोमती नगर स्टेशन में बारिश का गंदा पानी भर गया है। बारिश के चलते मौसम भी ठंड का एहसास भी होने लगा है।
लखनऊ के इन इलाकों में बारिश का पानी
गोमती नगर, हजरतगंज, बालू अड्डा, फैजुल्लागंज, अमीनाबाद चौक, ठाकुरगंज, मवैया, हुसैनगंज, कैंट, प्रयाग नारायण रोड, जानकीपुरम, श्रृंगारनगर, आलमबाग, चारबाग में सबसे ज्यादा पानी भरा है। इसके अलावा महानगर गोल मार्केट, विकासगंज कपूरतला जैसे अन्य इलाके भी बारिश के पानी से प्रभावित हुए हैं।
 0
 0
                                    




















