Thursday, January 21, 2021
इस वैलेंटाइन्स डे ख़ुद को करें गिफ़्ट
Location:- New Delhi, Delhi, India
मेकओवर के लिए सोनम कपूर के इन लुक्स की लें मदद
बॉलिवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहुजा, फ़ैशन की दुनिया में प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं और इसीलिए उन्होंने फ़ैशन आइकन के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है. हाल के दिनों में अगर आपने सोनम कपूर आहुजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डाली होगी, तो आपको उनके कई नए लुक्स देखने को मिले होंगे. इंडियन हो या वेस्टर्न, सोनम कपूर सभी आउटफ़िट्स को बहुत ही ऐलिगेंट तरीक़े से कैरी करती हैं और यही वजह है कि उनके लगभग हर लुक को पसंद किया जाता है. उनके इन लुक्स को देखकर अगर आप अपना मेकओवर करने की सोच रही हैं, तो ट्राय करें. ये ईज़ी टू कैरी आउटफ़िट्स हैं, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.
ब्लैक कलर का ट्राउज़र्स व मैचिंग वन शोल्डर ड्रमैटिक टॉप के साथ बिंदी लगाकर सोनम कपूर आहुजा ने एक बेहतरीन फ़्यूज़न लुक तैयार किया है. सोनम के इस लुक को एक बार ट्राय करना तो बनता ही है.
सोनम कपूर आहुजा का यह लुक सपने-सा सुंदर नज़र आ रहा है. यलो बैकग्राउंड पर वाइट प्रिंट और सोमन के कैरी करने के अंदाज़ ने इस आउटफ़िट की ख़ूबसूरती बढ़ा दी है. आप बिना किसी झिझक के इस आउटफ़िट पर इन्वेस्ट कर सकती हैं, क्योंकि ठंडे मौसम में यह स्टाइलिश लुक के लिए परफ़ेक्ट रहेगा.
फ़्लोर लेंथ फ़ुल वाइट गाउन को गोल्ड की हल्की-सी चमक देकर तैयार किया गया यह लुक बेहद ऐलिगेंट है. सादगी के साथ आकर्षक लुक तैयार करने का सलीका हमें सोनम कपूर आहुजा से सीखना चाहिए.
रस्ट गोल्ड कलर के इस प्लीटेड आउटफ़िट को सोनम कपूर ने ड्रमैटिक गोल्ड नेकपीस के साथ कैरी किया है. थीम बेस पार्टी के लिए यह लुक बढ़िया है. इस तरह के आउटफ़िट्स को बिना नेकपीस के भी कैरी किया जा सकता है.
टर्टल नेक ब्लैक टीशर्ट मैंचिग पैंट व लेदर बूट्स के साथ रॉयल ब्लू कलर की इस ओवरकोट को पहनकर सोनम कपूर ने कोल्ड वेदर में भी गर्माहट भर दी है. अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रही हैं, तो इस तरह के आउटफ़िट्स को लेना ना भूलें.