Tecno ने लॉन्च किया कम दाम वाला Spark 7 Pro फोन, कीमत 9,999 से शुरू
- चीन की स्मार्टफोन कंपनी TECNO ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 7 Pro भारत में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।
चीन की स्मार्टफोन कंपनी TECNO ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 7 Pro भारत में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 28 मई की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। तो आइए जानते हैं फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डीटेल्स:
Tecno Spark 7 Pro की कीमत और ऑफर्स
भारत में टेक्नो स्पार्क 7 प्रो स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध होगा। ऑफर के तहत कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। यानी आप फोन के 4GB मॉडल को 8,999 रुपये और 6GB मॉडल को 9,900 रुपये में ले पाएंगे।
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और टियरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 6GB तक की रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। खास बात है कि सेल्फी के लिए डुअल फ्लैश मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा AI सेंसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि रियर कैमरा 2K QHD रेजोलूशन के साथ प्रोफेशनल-ग्रेड के वीडियोज बना सकते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 34 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम, 35 घंटे का कॉलिंग टाइम, 14 घंटे की वेब ब्राउजिंग, 7 दिन का म्यूजिक प्लेबैक, 15 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।