Hyundai Alcazar या Tata Safari, जानिए कौन सी SUV होगी आपके बज़ट में फिट, फीचर्स से लेकर वेरिएंट की पूरी डिटेल
- इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ग्राहकों के इसी रूझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए मॉडल पेश करने में लगी हैं।
इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ग्राहकों के इसी रूझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए मॉडल पेश करने में लगी हैं। बीते दिनों दक्षिण कोरियन कंपनी Hyundai ने अपनी पहली थ्री रो (तीन पंक्तियों वाली) एसयूवी Alcazar को लॉन्च किया है। इस एसयूवी के बाजार में आते ही इसकी तुलना पहले से मौजूदा मॉडल टाटा सफारी से हो रही है। आज हम अपने इस लेख में इन दोनों मॉडलों के डिजाइन, इंजन, कीमत और फीचर्स से जुड़े सभी पहलुओं का तुलनात्मक अध्यन करेंगे।
Hyundai Alcazar के डिजाइन की बात करें तो ये देखने में काफी हद तक क्रेटा का ही एक्स्टेंडेड वर्जन लगती है। ये हुंडई की पहली ऐसी मॉडल है जिसमें कंपनी ने डायमंड कट के साथ 18 इंच का व्हील दिया है। इस एसयूवी को 7-सीटर और 6-सीटर दोनों ले आउट में पेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि नई Alcazar के निर्माण में 75.6% हाई-स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया ह, जो कि इसे खासा मजबूत बनाता है। इसमें नए डिजाइन के फॉग लैंप और इंडिकेटर के साथ पिछले हिस्से में रेक्टेंगुलर टेल लैंप दिए गए हैं। ये एसयूवी सिंगल और डुअल दोनों टोन में उपलब्ध है।
Tata Safari को कंपनी ने इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज और Omega ऑर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के ग्रिल के साथ स्टेप्ड रूफ और आकर्षक टेलगेट्स दिए हैं जो कि इसे अल्ट्रा प्रीमियम लुक देते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी का निर्माण Land Rover के OMEGARC प्लेटफॉर्म पर किया है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की मशहूर एसयूवी टाटा हैरियर के निर्माण में भी किया गया था। ये लैंडरोवर का D8 प्लेटफॉर्म है, इसका बॉडी फ्रेम और चेचिस इस एसयूवी को खास बनाता है। इसमें भी 18 इंच के मशीन अलॉय व्हील के साथ आगे और पीछे की तरफ ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। ये एसयूवी एडवेंचर ट्रिम में भी आती है जिसे पियानो ब्लैक थीम से सजाया गया है।
कैसा है इंटीरियर:
Hyundai Alcazar में कंपनी ने प्रीमियम डुअल टोन ब्राउन इंटीरियर दिया है। इसमें 64 एम्बीएंट लाइटिंग के साथ 10.25 इंच का HD ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके दूसरी पंक्ति की सीटों में पीछे की तरफ यानी कि तीसरी पंक्ति में आसानी से प्रवेश और निकास के लिए वन-टच टिप और टम्बल फ़ंक्शन दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में बोस के प्रीमियम 8 स्पीकर और एड्जेस्टेबल पावर विंडो सीट दिए गए हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोल, इलेक्टिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) फॉलो मी होम लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
Tata Safari के इंटीरियर को प्रीमियम बनाने के लिए पूरी कोशिश की गई है। इसे Oyster White थीम पर सजाया गया है, इसके साथ इसमें एशवुड डैशबोर्ड भी दिया गया है। इसे खास पर एड्वेंचर और फन लविंग ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। इस एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही माउंटेड स्टीयरिंग व्हील और ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। JBL के खास स्पीकर्स आपके सफर को और भी बेहतर बनाते हैं। इसके सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कंपनी ने कैप्टन सीट दिया गया है, वहीं पिछली यानी कि तीसरी पंक्ति में भी व्यस्कों को बैठने के भरपूर जगह दी गई है। इसके अलावा 8.8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है।
इंजन क्षमता:
Hyundai Alcazar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जो कि 159PS की पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 115PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ये एसयूवी महज 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। 
Tata Safari केवल डीजल इंजन के साथ ही बाजार में पेश की गई है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार Kryotec टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 170hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी भविष्य में इसे फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी बाजार में लांच कर सकती है।
मिलते हैं ये फीचर्स: 
Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे। 
Tata Safari में 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, JBL के दमदार स्पीकर, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीसर्च दिए गए हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें अलग-अलग वैरिएंट्स में एम्बीएंट लाइटिंग, जेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप, USB चार्जर, सब वूफर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड, तीन अलग अलग टेरॉन मोड्स (नॉर्मल, वेट और रफ रोड), मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक AC, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल और oak ब्राउन अपहोल्स्ट्री इसके इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाते हैं।
माइलेज: 
Hyundai Alcazar के माइलेज से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। जिनके अनुसार इसका पेट्रोल वेरिएंट 14.5 किलोमीटर प्रतिलीटर (मैनुअल ट्रांसमिशन) और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 14.2 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसके अलावा डीजल का मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 18.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। 
 
अगर Tata Safari के माइलेज की बता करें तो ये एसयूवी 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। इसका मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स 16.14 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। हालांकि दोनों एसयूवी के इंजन में अंतर है, इसका असर माइलेज पर भी देखने को मिलता है। 
खर्च करने होंगे इतने रुपये: 
Hyundai Alcazar के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरु होती है जो कि ऑटोमेटिक टॉप वेरिएंट के लिए 19.84 लाख रुपये तक जाती है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है। टाटा सफारी की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.81 लाख रुपये के बीच है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 17.61 लाख रुपये से शुरू होती है। 
निष्कर्ष: आपने इन दोनों एसयूवी के पावर, फीचर्स और डिजाइन के बारे में जाना। जहां तक बज़ट की बात है तो टाटा सफारी थोड़ी किफायती है और इसके साथ ही ये ऑफरोडिंग के लिए भी खासी मशहूर है। सफारी का दशकों पुराना नाम ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है, लेकिन ये एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही अपलब्ध है। लेकिन हैवी इंजन के नाते ज्यादा पावर भी मिलता है। वहीं Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आता है और इस एयसूवी में कुछ खास एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। तो फीचर्स के लिहाज से Alcazar को प्राथमिकता दी जा सकती है। 
 0
 0
                                    




















