नए लॉन्च से पहले 3000 रुपये सस्ती हुई Xiaomi स्मार्टवॉच, 14 दिन चलती है बैटरी
- शाओमी मंगलवार को भारतीय बाजार में नया Mi 11 lite स्मार्टफोन और नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active लॉन्च करने जा रही है।
शाओमी मंगलवार को भारतीय बाजार में नया Mi 11 lite स्मार्टफोन और नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से ठीक पहले शाओमी ने Mi Watch Revolve वॉच की कीमत भारत में कम कर दी है। इसकी कीमत में 3000 रुपये घटाए गए हैं। इस स्मार्टवॉच को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ, 110 वॉच फेस, जीपीएस के अलावा हार्ट रेट, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mi Watch Revolve की नई कीमत
लॉन्चिंग के समय मी वॉच रिवॉल्व की कीमत 10,999 रुपये थी। अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 7,999 रुपये रह गई है। अमेजन इंडिया पर भी नई कीमत अपडेट कर दी गई है। Gadgets 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने बताया कि कीमत में कटौती अस्थायी रूप से लिमिटेड समय के लिए है। स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन क्रोम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है।
मी वॉच रिवॉल्व के स्पेसिफिकेशंस
Mi Watch Revolve में 46mm डायल के साथ 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। इसे Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। सेंसर्स की बात करें तो इसमें एंबियंट लाइट, बैरोमीटर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, जायरोस्कोप, फोटोप्लेथिसमोग्राम (पीपीजी) हार्ट रेट सेंसर और एक थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं।
स्मार्टवॉच में लोकेशन ट्रैकिंग के लिए GPS सपोर्ट भी शामिल है। स्मार्टवॉच में स्ट्रेस मैनेजमेंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, और बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग के फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड के साथ मेंटल और फिजिकल देखभाल के लिए Firstbeat मोशन एल्गोरिदम नाम का फीचर मिलता है। Xiaomi ने स्मार्टवॉच में 420mAh की बैटरी दी है, जो 14 दिनों तक का बैकअप देती है।