आ रही Redmi Note 11 सीरीज, 108MP तक के प्राइमरी कैमरा से लैस होंगे नए स्मार्टफोन
- रेडमी आजकल अपनी नोट 11 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन- Redmi Note 11 और Note 11 Pro को लॉन्च करने वाली है।
रेडमी आजकल अपनी नोट 11 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन- Redmi Note 11 और Note 11 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के दोनों स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में रेडमी नोट 11 सीरीज की एंट्री 11 नवंबर से पहले हो सकती है। नोट 11 सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच एक टिप्स्टर ने इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है।
रेडमी नोट 11 में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ LCD पैनल ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट ऑफर कर सकती है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 13,900 रुपये) हो सकती है।
इन फीचर्स को स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है नोट 11 प्रो
कंपनी का यह फोन एक प्रीमियम 5G हैंडसेट हो सकता है। इसमें कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ OLED स्क्रीन दे सकती है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट ऑफर कर सकती है।
फोन के रियर में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो रेडमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।