आ रहा Motorola का दमदार Tab G70, 11 इंच का 2K डिस्प्ले, डॉल्बी ऐटमॉस साउंड और 7700mAh बैटरी है खूबी
- मोटोरोला ( Motorola) भारत में अपने नए टैबलेट Moto Tab G70 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
मोटोरोला ( Motorola) भारत में अपने नए टैबलेट Moto Tab G70 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग टैब की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, लेकिन इसमें टैब की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माइक्रोसाइट के लाइव होने के बाद यह माना जा रहा है कि टैब भारत में बहुत जल्द एंट्री करने वाला है। माइक्रो साइट पर इस टैब के फोटो भी मौजूद हैं, जिससे इसके डिजाइन का भी पता चलता है।
मोटो टैब G70 वाई-फाई और वाई-फाई+सेल्युलर वेरियंट में आएगा। टैब को कंपनी मॉडर्निस्ट टील कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी और यह ड्यूल-टोन रियर पैनल के साथ आएगा। टैब में 11 इंच के 2K डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलिओ G90T प्रोसेसर और डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
मोटो टैब G70 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
टैब में कंपनी 2000x1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का 2K एलसीडी पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। टैब 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G90T चिपसेट देखने को मिलेगा।
ओएस की बात करें तो मोटो टैब G70 ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए टैब के रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दे रही है।
टैब को पावर देने के लिए इसमें 7700mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 490 ग्राम के इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए आपको 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और की-बोर्ड कनेक्ट करने के लिए इसमें 4-पॉइंट पोगो पिन भी दिया गया है।